कलर्स के शो, ‘छोटी छरदारनी’ में मेहर और परम का औपरेशन सफल हो गया है, जिसके बाद वह घर लौट गए हैं. परम के लिए दिए बलिदान के बाद हरलीन, मेहर की शुक्रगुजार है, लेकिन वह अभी भी मेहर के होने वाले बच्चे को दिल से अपना नहीं पाई है. वहीं शो में आगे सरब का उठाया एक कदम हरलीन के मन में फिर से मेहर के लिए कड़वाहट पैदा कर देगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…
सरब करता है बड़ा ऐलान
अब तक आपने देखा कि मेहर और परम के अस्पताल से सही सलामत लौटने की खुशी में सरब अस्पताल के उद्घाटन की बात कहता है, जिसमें वह एक सरप्राइज देने का ऐलान करता है. वहीं सरप्राइज के बारे में सुनकर पूरी फैमिली के साथ-साथ हरलीन भी एक्साइटेड होती है कि आखिर सरब का सरप्राइज है क्या.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम और मेहर की जान बचा पाएगा सरब?
आखिरकार मेहर को मिला ‘छोटी सरदारनी’ का खिताब
इसी बीच, सरब अस्पताल का उद्घाटन करते वक्त मेहर और परम की मूर्ति से परदा उठाता है और सभी को बताता है कि मेहर ने परम की जिंदगी बचाने के लिए बहुत बड़ा बलिदान दिया है. वहीं सरब मेहर के नाम अस्पताल करते वक्त छोटी सरदारनी का खिताब भी देता है. छोटी सरदारनी का खिताब देते हुए सरब कहता है कि मेहर जी ने हर कदम पर कंधे से कंधा मिलाकर मेरा साथ दिया है चाहे वह परम के लिए एक मां की जिम्मेदारी हो या परिवार के लिए एक बहू का फर्ज.
हरलीन को लगता है बुरा
दूसरी तरफ पूरी गिल फैमिली के साथ हरलीन हैरान हो जाती है क्योंकि उन्हें यकीन था कि माता-पिता के बाद सरब के सबसे करीब उसकी बहन हरलीन है तो जाहिर है कि वो ये अस्पताल भी हरलीन के नाम पर ही बनाएगा.
सरब के फैसले से हरलीन होगी नाखुश
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि एक तरफ जहां सरब, मेहर को छोटी सरदारनी का खिताब देते हुए तारीफ करेगा. इसी के साथ सरब छोटी सरदारनी का खिताब का असली मतलब समझाते हुए कहेगा कि छोटी सरदारनी का खिताब उसी को मिलता है जो साहस, करूणा, ममता और दृढ़निश्चय की मिसाल हो और ये सारी खूबियां मेहर में है. वहीं दूसरी तरफ सरब के इस फैसले से हरलीन नाखुश नजर आएगी और अपने आपको सब के सामने कम महत्वपूण महसूस करेगी.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम की जान बचाने के लिए मेहर निकाल पाएगी कोई नया रास्ता?
अब देखना ये है कि क्या सरब के दिल में मेहर के लिए बढ़ती अहमियत हरलीन को कर देगी उसके भाई सरब से दूर? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.