ये सही है कि फिल्मी कलाकार हो या आम इंसान सबके मन में अपनी बहन को लेकर अलग जज्बात है, जो मजेदार होने के साथ-साथ उनकी संबंधों की गहराई को भी बताते है, आइये जाने ऐसे ही कलाकारों के कही हुई कुछ खट्टी मीठी बातें उनके अपनों के नाम,

सलमान खान

मैं कही भी रहूं, रक्षाबंधन के दिन अपनी बहनों से राखी बंधवाने अवश्य आता हूं, मेरी बहने घर से गयी नहीं है, वे आसपास ही रहती है और इस दिन को उनके लिए देना मेरे लिए भी जरुरी है. भाई बहन का ये त्यौहार सबके लिए खुशियों का है और मैं इस ख़ुशी को उनके साथ मनाना चाहता हूं और उन्हें एक प्यारा सा तोहफा देना भी पसंद करता हूं.

 

View this post on Instagram

 

Happy Rakhi to the bestest brother in the whole wide world. We missed you today ? love you @beingsalmankhan

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

सैफ अली खान

मैं सोहा से हर साल राखी बंधवाना पसंद करता हूं, पर मैं इसे सादगी के साथ कर उसे एक अच्छी भेंट देता हूं. सोहा छोटी होकर भी बहुत समझदार है और आज मैं खुश हूं कि उसने आज मेहनत कर अपनी मंजिल पायी है. बचपन से ही वह बहुत सुलझी हुई है और अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह समझती है.

 

View this post on Instagram

 

Happy rakhee boys and girls #rakshabandhan ❤️❤️be good to one another !

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

तुषार कपूर

मेरी बहन एकता ने बचपन से मुझे हर बात में सहयोग दिया है. बहन का फ़र्ज़ उसने हमेशा निभाया है. फ़िल्मी कैरियर हो या पर्सनल, उसने हमेशा मुझे सही सलाह दी है. जब मैंने सरोगेसी से लक्ष्य को पाया, तो मुझसे अधिक खुशी उसे मिली है. वह अपने बेटे से अधिक मेरे बेटे को प्यार करती है. रक्षाबंधन को सब मिलकर साथ मनाते है और मुझे ख़ुशी है कि मुझे एकता जैसी बहन मिली है.

 

View this post on Instagram

 

#threescompany #famjam #glamazonshot #ishaanandwedding

A post shared by Tusshar (@tusshark89) on

हर्षवर्धन कपूर

मुझे बचपन में हमेशा इस बात से चिढ़ रहती थी कि मेरी बड़ी बहन सोनम कपूर को मेरे पिता अधिक प्यार करते है. उसकी बातों को अधिक महत्व देते है. उसका एक अलग कमरा होता था, जबकि मैं और रिया एक ही कमरे में रहते थे. मुझे इस गुस्से को दिखाने के लिए कुछ न कुछ करने की इच्छा होती थी. ऐसे में मैंने एक बार रक्षाबंधन के दिन उसकी एक कार्टून बनाकर बाथरूम में लटका दिया था, जिससे मुझे डांट तो पड़ी थी, पर अब खुद पर ही हंसी आती है. वैसे मैं इस दिन को आज भी मनाना पसंद करता हूं.

 

View this post on Instagram

 

Siblings! #sonamkapoor #harshwardhankapoor

A post shared by BollywoodReels (@bollywood_reels) on

अभिषेक बच्चन

मेरी बहन श्वेता हमेशा से मेरा बहुत ख्याल रखती है,क्योंकि वह मुझे थोड़ी बड़ी है. मुझे याद आता है कि जब मैं स्कूल में था, तो एक लड़का मुझे हमेशा मारता था, मैंने बहन से शिकायत की. एक दिन श्वेता स्कूल के बाद उस लड़के को पकड़ी और बहुत डांट लगाई. बड़ी बहन को देखकर वह डर गया और मुझे कभी भी नहीं मारा. आज भी वह मेरा बहुत ख्याल रखती है.

 

View this post on Instagram

 

Memories…. @bachchan @shwetabachchan . . . . #abhishekbachchan #shwetabachchannanda

A post shared by AbhiAsh_IndoFc (@abhiash_indofc) on

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...