मौडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली कीर्ति कुल्हारी ने फिल्म ‘खिचड़ी: द मूवी’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. मुंबई की रहने वाली कीर्ति ने कई सफल फिल्में और वैब सीरीज कर अपनी अलग पहचान बनाई. कीर्ति हमेशा अर्थपूर्ण फिल्मों में काम करना पसंद करती हैं और उन में 100% मेहनत करती हैं. एक मौडलिंग के दौरान कीर्ति का परिचय ऐक्टर साहिल सहगल से हुआ और फिर उन्होंने 2016 में शादी कर ली.

कीर्ति की वैब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स’ हॉटस्टार स्पैशल्स पर रिलीज होने वाली है, जिसे ले कर वे बहुत उत्साहित हैं, पेश हैं, उन से हुई बातचीत के कुछ खास अंश:

सवाल- इस फिल्म को करने की खास वजह क्या थी?

3 चीजों ने मु झे इस प्रोजैक्ट को करने के लिए प्रेरित किया. पहली सीजन क्रिमिनल जस्टिस का काफी सफल प्रोजैक्ट था. उस शो को मैं ने बहुत पसंद किया था. सीजन 2 में कहानी क्या होगी, क्या कहना चाहेगी, इस की उत्सुकता मेरे अंदर थी, लेकिन मैं ने पाया कि यह कहानी ऐसी है, जिसे सभी को देखने की आवश्यकता है, क्योंकि मैं ने अपने किरदार में उस दुनिया का दर्द, डार्कनैस आदि सब महसूस कर बताने की कोशिश की है, जो रियल में होता है.

असल में कोई भी किरदार निभाने से पहले मैं यह देखती हूं कि कहानी कहना क्या चाहती है और वही चीज मु झे उस प्रोजैक्ट से जुड़ने के लिए प्रेरित करती है. इस में अनुराधा चंद्रा की भूमिका अपनेआप में जटिल चरित्र है. उसे सब के बीच में लाना मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा है. इस के अलावा कई बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने का भी मौका इस में मिला.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...