बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग स्किल्स की बात करें तो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) उनकी एक्टिंग कायल है. बीते दिनों सोशलमीडिया पर दीपिका की सुशात की परफॉर्मेंस रेटिंग को टौप पर बताने वाली एक वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया था. वहीं डिप्रेशन की बात की जाए तो दीपिका ने हाल ही में सुशांत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद लगातार इंस्टा पर पोस्ट डालती नजर आईं. अब हाल ही में दीपिका ने सुशांत की वायरल फोटोज को लेकर पापाराज्जी को जमकर लताड़ लगाई है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….
फोटोज और वीडियोज पर भड़की दीपिका
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद पापाराज्जी उनके पुराने वीडियोज और फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. साथ ही मीडिया फोटोग्राफर्स ने वीडियो और फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हमारी इजाजत के बिना इन फोटोज और वीडियोज को इस्तेमाल करना मना है.’ जिसे देखने के बाद दीपिका (Deepika Padukone) को बेहद गुस्सा आ गया और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कमेंट लिखा, ‘ठीक है… लेकिन क्या ये आपके लिए ठीक है कि आप इन वीडियोज और फोटोज को न सिर्फ पोस्ट करें बल्कि उनके (सुशांत) परिजनों की इजाजत के बिना इससे पैसे भी कमाएं.’
ये भी पढ़ें- जल्द शुरू हो सकती है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग, कहानी में होंगे ये 5 बदलाव!
दीपिका की अंकिता संग सुशांत की फोटोज हुई वायरल
बीते दिनों जहां सोशलमीडिया पर फैंस स्टार किड्स को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं फैंस दीपिका और अन्य स्ट्रगल करने वाले स्टार्स को सपोर्ट कर रहे हैं. वैसे तो दीपिका पादुकोण और सुशांत सिंह राजपूत कभी सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नहीं देखे गए लेकिन सुशांत अदाकारा के एक बेहद बड़े फैन थे.
View this post on Instagram
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी कुछ पुरानी फोटोज और वीडियोज जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिनमें सुशांत अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के साथ दीपिका पादुकोण संग फोटोज क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सुशांत की औनस्क्रीन बहन को फिर आई उनकी याद, शेयर किया इमोशनल पोस्ट