बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म की शूटिंग करके लंदन से मुंबई लौटी हैं, लेकिन खास बात ये है कि फिल्म 83 की शूटिंग के बाद ही वह काम में लग गई हैं. हाल ही में वह एक फैशन शो में ब्राइडल लुक में धमाकेदार एंट्री के साथ डांस करते नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं दीपिका के रैंप का बिन्दास लुक..
रौयल दुल्हन में नजर आईं दीपिका पादुकोण
बीती रात दीपिका पादुकोण एक फैशन शो का हिस्सा बनने पहुंची थीं. यहां पर दीपिका एक रौयल दुल्हन बन कर रैप वौक करती नजर आईं. दीपिका के इस लुक को देखकर उनके फैंस को उनका शादी वाला लुक याद आ रहा था.
ये भी पढ़ें- क्या ‘कायरव’ की खातिर ‘कार्तिक’ देगा ‘नायरा’ को तीज का गिफ्ट?
इस अंदाज में नजर आई दीपिका
View this post on Instagram
रैंप पर दीपिका ने सिल्वर कलर का ब्राइडल लहंगा पहना था. इस लहंगे के साथ दीपिका ने हैवी दुपट्टा कैरी किया था. इसके अलावा दीपिका ने मैचिंग इयररिग्स पहने हुए थे. दीपिका का यह लुक उनपर बेहद कमाल लग रहा था.
फैशन शो में छाया दीपिका पादुकोण
रैंप वौक पर दीपिका पादुकोण का जलवा ही था, जिसकी वजह से जैसे ही दीपिका की एंट्री रैंप पर हुई वैसे ही हर कोई उनको देखता ही रह गया. यहां वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
डिजाइनर आउटफिट में दिखीं दीपिका
दीपिका पादुकोण बौलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर Abu Jani और Sandeep Khosla के फैशन शो का हिस्सा बनने पहुंची. अबू जानी और संदीप खोसला ने इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे होने की खुशी में यह फैशन शो का आयोजन किया था.
रैंप पर डांस करती दिखीं दीपिका
अबू जानी और संदीप खोसला के साथ रैंप पर चलते चलते दीपिका अचानक डांस करने लगी. जिसके बाद उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें- पिंक बिकिनी में दिखा ‘प्रेरणा’ का हौट लुक, लेकिन फैंस ने कर दिया ट्रोल
बता दें, दीपिका इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रौफेशनल लाइफ के चलते काफी बिजी चल रही हैं.