कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में अपने लुक से फैंस को दिवाना बनाने वाली दीपिका पादुकोण अपने फैशन को लेकर फिर सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में हुए फोटोशूट में दीपिका समर में यैलो कलर को फ्लौंट करती नजर आईं, जिसके बाद फैंस ने उनके लुक की सोशल मीडिया पर तारीफें शुरू कर दी. देखें तस्वीरें…
येलो साड़ी में नजर आईं दीपिका
फिल्म ‘पद्मावत’ में अपने लुक से लोगों का दिल जीतने के बाद दीपिका एक बार फिर साड़ी में नजर आईं.
मैं कभी अच्छा बेटा नहीं बन सका- सलमान खान
दीपिका ने साड़ी को दिया इंडो वेस्टर्न लुक
दीपिका ने येलो साड़ी को दिया वेस्टर्न लुक दिया, जिसमें वह जलवे बिखेरती नजर आईं.
साड़ी से मैच करते हुए गोल्डन इयरिंग्स में दीपिका ने ढाया कहर
येलो साड़ी में दीपिका बहुत ही प्यारी लग रही है, जिसके साथ उन्होंने शानदार गोल्डन इयररिंग्स पहने, दीपिका इस लुक में कहर ढा रही थीं.
ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ की ‘ सास’ ने करवाया हौट
गोरे मुखड़े पर काला चश्मा लगाकर दीपिका स्वैग में आईं नजर
दीपिका सनग्लासेज पहन कर येलो साड़ी में स्वैग दिखाते हुए पोज देती नजर आईं.
कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
छपाक गर्ल दीपिका ने अपनी फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. उनके फैंस को दीपिका का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. दीपिका ने अपनी फोटोज पर कैप्शन डाला, ‘हमेशा अपना चेहरा सूरज की तरह रखना चाहिए ताकि आप कभी भी अपनी परछाई को न देख सकें.’
ये भी पढ़ें- Cannes के बाद मिलान में छाया ‘कोमोलिका’ का जलवा, देखें फोटोज
कान्स में भी लुक से बटोर चुकी हैं सुर्खियां
हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में दीपिका अपने लाइम कलर की फ्रिल ड्रेस लुक के लिए मीडिया और फैंस के बीच सुर्खिंया बटोर चुकी हैं.