टीवी की गोपी वहू यानी देबोलीना भट्टचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों सुर्खियों में हैं. कभी ट्रोलिंग तो कभी धमकियों का शिकार हो रही हैं. देबोलीना भट्टचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को अपनी खास दोस्त और बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) कंटेस्टेंट का साथ देना मुसीबत में डाल दिया है. दरअसल हाल ही में टीवी की इस हसीना को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसका खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर किया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

अरहान खान के खिलाफ बयानबाजी पर मिली धमकी

देबोलीना भट्टचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को शबीना अमीन नाम की एक महिला ने सोशल मीडिया पर धमकी दी है. धमकि देते हुए महिला ने लिखा है कि देबोलीना भट्टचार्जी ने कभी भी अरहान खान (Arhaan Khan) के खिलाफ बयानबाजी की तो वह दिन उनका आखिरी दिन होगा. साथ महिला ने अपनी धमकी में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला का भी नाम लिया है.

ये भी पढ़ें- Lockdown में नेहा कक्कड़ का बोल्ड अवतार, तकिया पहनकर ऐसा कराया फोटोशूट

देबोलीना ने साइबर क्राइम में शिकायत

धमकी भरे मैसेज आने के बाद देबोलीना भट्टचार्जी ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवाई और इस महिला के मैसेज को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर भी किया. जिसमें उन्होंने पुलिस को भी टैग किया है.

पहली बार नहीं मिली है धमकी

 

View this post on Instagram

 

Requesting everyone to quarantine for atleast 2weeks.B safe Be happy

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

देबोलीना भट्टचार्जी को सोशल मीडिया पर पहले भी धमकियां मिली हैं. सिडनाज के खिलाफ बात करने के चलते भी देबोलीना भट्टचार्जी को धमकी भरे मैसेज मिल थे, जिसके बाद अब ये धमकी उन्हें परेशान कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

#devoshami 🥰 @imrashamidesai ❤️ . . . #devoshamiforever #devotheomggirl #devoleena #rashmidesai #bb13 #bff

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

बता दें, पिछले कुछ दिनों से रश्मि देसाई की बैंक स्टेटमेंट वायरल हो रही है और खबरों की माने तो उस बैंक स्टेटमेंट में ये साफ साफ नजर आ रहा है कि अरहान खान ने रश्मि देसाई के अकाउंट से काफी ज्यादा पैसे निकाले हैं. रश्मि देसाई की बैंक स्टेटमेंट की फोटोज देख रश्मि के फैंस काफी भड़क उठे हैं और अरहान खान को काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि रश्मि के फैंस ने सोशल मीडिया पर #FraudArhaanKhan भी ट्रेंड किया.

ये भी पढ़ें- बेटी के साथ घर लौटीं Meri Aashiqui Tum Se Hi फेम Smriti Khanna, फैंस के लिए शेयर की फोटो

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...