सुपरस्टार माधुरी दीक्षित , जिन्होंने 10 अगस्त, 1984 को फिल्म अबोध से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, वह इस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने 40 साल पूरे कर रही हैं अपनी असाधारण प्रतिभा और अद्भुत आकर्षण के लिए जानी जाने वाली यह प्यारी अभिनेत्री अपने फैन्स के साथ फिर से जुड़कर इस खूबसूरत मौके का जश्न मनाने की योजना बना रही है.
माधुरी दीक्षित 8 अगस्त से 11 अगस्त 2024 तक अमेरिका के चार शहरों के विशेष दौरे पर गई हैं, जिसका शीर्षक है ‘द फारएवर क्वीन औफ बौलीवुड – माधुरी दीक्षित’. मेगास्टार न्यूयार्क, डलास, न्यू जर्सी और अटलांटा जाएंगी, जिससे उनके फैन्स को उनके साथ इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मनाने का अवसर मिलेगा.
इस टूर के बारे में अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा, “मुझे हमेशा अपने प्रशंसकों से मिलना अच्छा लगता है क्योंकि उनसे मुझे जो प्रतिक्रिया मिलती है वह अद्भुत होती है. कभीकभी वे मेरे पास आते हैं और मुझे बताते हैं कि फिल्मों में मैंने जो विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं, उनका उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा है या वे मुझे किस तरह की भूमिकाएं निभाते देखना चाहेंगे. विचारों का यह आदान प्रदान कुछ ऐसा है जिसका मैं बेसब्री से इंतजार करती हूं, और मुझे यह जानना अच्छा लगता है कि वे कौन हैं और उनका जीवन कैसा है. मैंने हमेशा अपने प्रशंसकों के साथ इस तरह की बातचीत को संजोया है.”
बहुप्रतीक्षित टूर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा. “हम सभी माधुरी जी को धकधक गर्ल के नाम से जानते हैं. यह सिर्फ उनके प्रशंसकों द्वारा दिया गया उपनाम नहीं है, बल्कि सही मायने में वह दुनिया भर में अपने प्रशंसकों के दिलों की धड़कन हैं.
माधुरी दीक्षित फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जो हर युवा महिला के लिए प्रेरणा का स्रोत है और युवा लड़कों के लिए दिल की धड़कन है. करीबन 40 सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली और चार पीढ़ियों के साथ काम कर चुकी माधुरी दीक्षित सादगी और शालीनता से भरपूर है. बहुत कम एक्ट्रेस ऐसे हैं जिनके नाम पर फिल्म बनी हो. पद्मश्री से सम्मानित माधुरी दीक्षित के नाम पर फिल्म भी बनी है जिसका नाम है मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं. माधुरी दीक्षित ने अपने 40 साल के करियर में फिल्म इंडस्ट्री को बहुत कुछ दिया है. भले ही उनकी पहली फिल्म अबोध नहीं चली. लेकिन उसके बाद तेजाब, राम लखन, त्रिदेव, हम आपके हैं कौन, देवदास, दिल तो पागल है, लज्जा और खलनायक जैसी फिल्मों के जरिए माधुरी दीक्षित ने दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना ली है.
15 मई 1965 में जन्मी माधुरी दीक्षित डौक्टर बनने की ख्वाहिश रखती थी लेकिन राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अबोध के जरिए नायिका बन गई. अपने 40 साल के करियर में अनिल कपूर जैकी श्राफ से लेकर सलमान खान शाहरुख खान, रणबीर कपूर तक कई सारे हीरोज के साथ माधुरी अपनी ही हिट जोड़ी बना चुकी है इनमें से अनिल कपूर के साथ माधुरी करीबन 20 फिल्में कर चुकी है. माधुरी सिर्फ अभिनय और अदाओं में ही माहिर नहीं थी बल्कि वह एक बेहतरीन डांसर भी हैं. कई सारे हिट नंबर जैसे चोली के पीछे, 1 2 3, दिल तो पागल है, धक धक करने लगा, आदि गानों में खूबसूरत डांस करके माधुरी दीक्षित ने डांसिंग दिवा की उपाधि पाई है. डांसिंग दिवा के अलावा माधुरी दीक्षित की पहचान धक धक गर्ल के नाम से भी काफी प्रसिद्ध है. सरोज खान कोरियोग्राफर को अपना गुरु मानने वाली माधुरी दीक्षित सरोज खान के साथ मिलकर बहुत सारे हिट नंबर दिए हैं.
शादी के बाद एक अलग अंदाज में फिर से अभिनय में वापसी….
ज्यादातर हीरोइन का करियर शादी के बाद खत्म हो जाता है. डौक्टर नेने से शादी के बाद माधुरी दीक्षित अमेरिका में सेटल हो गई थी उसके बाद दो बेटों को जन्म देने के बाद माधुरी ने एक बार फिर फिल्मों में कम बैक किया उस दौरान भी दर्शकों ने उनको हाथों हाथ दिया. कुछ फिल्में करने के अलावा माधुरी दीक्षित ने कई रियलिटी शोज को जज किया जैसे डांस दीवाने, झलक दिखला जा और नच बलिए आदि.
रियलिटी शोज में जज के दौरान माधुरी दीक्षित ने बहुत लोकप्रियता बटोरी
ऐसे में कहना गलत ना होगा की माधुरी दीक्षित ने अपने अब तक के करियर में बतौर अभिनेत्री एक अमित छाप छोड़ी है. आज भी माधुरी दीक्षित अभिनय में पूरी तरह सक्रिय हैं. दर्शको को उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है और माधुरी दीक्षित भी हर क्षेत्र में उतनी ही मेहनत करती है जितनी कि अपने करियर की शुरुआत में करती थी. ऐसे में कहना गलत ना होगा की माधुरी दीक्षित का फिल्मी करियर एक मिसाल है . जिसके चलते माधुरी दीक्षित का नाम फिल्मी इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा.