टीवी सीरियल ‘एक वीर की अरदास वीरा’ में एक साधारण लड़की का किरदार निभाकर अभिनय करियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री दिगांगना सूर्यवंशी अब तेलगू फिल्म ‘हिप्पी’ में अभिनेता कार्तिकेय के संग बोल्ड किरदार में नजर आने वाली हैं. यूं तो वह सीरियल ‘एक वीर की अरदास वीरा’ के बाद तीन बौलीवुड फिल्मों ‘जलेबी’, ‘फ्रायडे’ और ‘रंगीला राजा’ में नजर आ चुकी हैं. मगर इन फिल्मों से उनकी कोई पहचान नहीं बनी.

बहरहाल,अब 5 जून को रिलीज के लिए तैयार तेलगू फिल्म ‘हिप्पी’ में दिगांगना सूर्यवंशी स्टीमी किसिंग सीन करते हुए नजर आने वाली हैं. इस पर दिगांगना कहती हैं- ‘‘मैं नहीं मानती कि दर्शक इस फिल्म को महज इंटीमेसी सीन के लिए देखने जाएगा. अब दर्शकों की सोच बदल चुकी है. वह काफी मैच्योर हो चुके हैं. युवा पीढ़ी फिल्म में उत्कृष्ट कहानी व कलाकारों की परफार्मेंस देखने के लिए जाती है. फिल्म की कहानी पर निर्भर करता है कि वह किस तरह इंटीमेसी को आगे ले जाती है. इस सीन के फिल्मांकन के दौरान मैं बहुत सहज थी. जबकि सीन व तकनीकी विवरण मेरे दिमाग में सतत घूम रहे थे. एक कलाकार के तौर पर निरंतर खुद को विकसित करना चाहती हूं, इसलिए मै हर तरह के चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहती हूं. मैं दर्शकों के सामने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहती हूं.’’

ये भी पढ़ें- इस मामले में टाइगर की बराबरी नही कर सकतीं अनन्या पांडे

 

View this post on Instagram

 

Reason in every happening… and every happening builds up to the reason… -#DiganganaSuryavanshi

A post shared by Digangana Suryavanshi (@diganganasuryavanshi) on

क्या बिग बौस की हौट कंटेस्टेंट ने की गुपचुप सगाई? फैंस ने पूछा सवाल 

दिगांगना सूर्यवंशी का कैरियर लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्हे बौलीवुड में एक बड़े बैनर की फिल्म के लिए अनुबंधित किया गया है,मगर दिगांगना चाहती हैं कि पहले निर्माता की तरफ से इसकी घोषणा हो जाए,फिर वह उस पर बात करना चाहेंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...