हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्मित और अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित, इस 9 भाग के सीरिज 'तां मैं सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर की अहम भूमिकाएं हैं."तांडव" का प्रीमियर 15 जनवरी 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा
डिंपल कपाड़िया अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'तांडव' शेख डिजिटल माध्यम पर कदम रखने जा रही हैं, इस वेब सीरीज का प्रसारण 15 जनवरी से शुरू होगा. इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, जीशान अयूब और सुनील ग्रोवर ऐसे के किरदारों मैं नजर आने वाले हैं, जिन किरदारों में अब तक दर्शकों ने इन्हें नहीं देखा है.
अमेज़न प्राइम वीडियो ने नए वर्ष का आगाज अपनी मौलिक वेब सीरीज तांडव के एक शानदार और प्रभावशाली टीज़र के बाद अब ट्रेलर का अनावरण करके किया हैं. हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्मित और अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित है . अली अब्बास जफर इस वेब सीरीज डिजिटल निर्देशन में अपना पहला कदम रख रहे हैं. गौरव सोलंकी लिखित इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर , मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी के साथ कुछ अन्य कलाकार भी इसमें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर के बौयफ्रेंड हिमांशु शर्मा ने मंगेतर संग रचाई शादी, फोटोज वायरल
अली अब्बास जफर के साथ, डिंपल कपाड़िया और कृतिका कामरा भी 'तांडव' से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं.
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की राजधानी में स्थापित यह वेब सीरीज सीरिज दर्शकों को अराजकता की एक अंधेरी दुनिया की गलियों में ले जाएगी और उन लोगों के काले कारनामों को उजागर करेगी. इस काल्पनिक वेब सीरिज मैं दर्शन देखेंगे कि लोग किस तरह सत्ता की लालच में गहराई तक खो जाते हैं.