Divya Dutta : बौलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता अभिनय क्षेत्र में एक अलग पहचान रखती हैं. हंसमुख चुलबुली दिव्या दत्ता पंजाब के लुधियाना शहर से आई है और बचपन में ही पिता का साया सर से उठने की वजह से पिता के प्यार से हमेशा वंचित रही. दिव्या दत्ता और उनके भाई राहुल दत्ता की परवरिश उनकी मां ने अकेले की है. दिव्या दत्ता फिलहाल 47 साल की है, अभी तक कुंवारी है. दिव्या दत्ता के अनुसार वह कई मर्दों के साथ डेटिंग कर चुकी हैं लेकिन उनका शादी का इरादा नहीं है.

इनफैक्ट दिव्या दत्ता 47 की उम्र में भी कुंवारी रहना ही पसंद करती हैं. क्योंकि उनका शादी पर विश्वास नहीं है. खबरों के मुताबिक दिव्या दत्ता की सगाई 2005 में लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप शेरगिल से हुई थी, लेकिन किन्हीं वजह से वह सगाई टूट गई इसके बाद दिव्या दत्ता ने शादी नहीं की.

एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या दत्ता ने अपनी शादी को लेकर दिलचस्प बात कहीं, दिव्या के अनुसार शादी दो दिलों का बंधन है, सिर्फ लेवल लगाने के लिए शादी करना बेवकूफी है. दिव्या ने बताया उनकी जिंदगी में कई पुरुष हैं, और वह डेट पर भी जाती हैं लेकिन शादी को लेकर उनकी कोई प्लानिंग नहीं है दिव्या के अनुसार वह शादी के बारे में नहीं सोचती. लेकिन एक साथी जरूर चाहती हैं जो दिव्या के साथ हमेशा हो, फिर चाहे वह दोस्त के रूप में हो यह शुभचिंतक के.

उनकी जिंदगी में कई दिलचस्प मर्द आए हैं, जिनसे मिलकर और बात करके मुझे अच्छा लगता है. लेकिन उनमें से कोई ऐसा भी मुझे नहीं लगा जिससे मिलकर मैं शादी के बारे में सोचूं. दिव्या का कहना है कि मैं ऐसे इंसान से शादी करना चाहती हूं जो मुझे खुशी महसूस करा सके उसके साथ मुझे पौजिटिव फीलिंग आए जब मुझे ऐसा लाइफ पार्टनर मिलेगा तो मैं जरूर शादी कर लूंगी. लेकिन फिलहाल मेरी दिलचस्प पुरुषों के साथ डेटिंग करने में ही है. मै डेटिंग में ज्यादा खुश हूं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...