टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक दृष्टि धामी (Drashti Dhami) इन दिनों अपनी ननद की शादी से जुड़ी रस्मों को लेकर सुर्खियों में हैं. दृष्टि धामी(Drashti Dhami)  ननद की शादी में जमकर मस्ती कर रही हैं, जिसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज से लगाया जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं दृष्टि धामी (Drashti Dhami) की सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज की झलक…

ननद के हल्दी लगातें नजर आईं दृष्टि

फोटोज में टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी (Drashti Dhami) अपनी ननद को हल्दी में नहलाती नजर आई, जिसके बाद रात में दृष्टि धामी (Drashti Dhami) के घर पर संगीत और मेहंदी की रस्मों को पूरा किया गया. इन दौरान दृष्टि धामी बड़े ही जोश में दिखीं.

इमोशनल हुईं दृष्टि धामी

ननद को मेहंदी लगते देख एक तरफ जहां दृष्टि धामी काफी इमोशनल हो गईं. वहीं दूसरी तरफ वह पति और ननद संग फोटोज खिचवातीं हुई भी नजर आईं. साथ ही वह ननद की मेहंदी में फोटोज भी क्लिक करवाती हुई दिखीं.

ये भी पढ़ें- पति संग मसूरी की सैर पर निकलीं मोहेना कुमारी, PHOTOS VIRAL

फैमिली संग मस्ती करती दिखीं Drashti Dhami

 

View this post on Instagram

 

Our humble queen?⁦❤️⁩ – – – @dhamidrashti #dhamidrashti #drashtidhami #دراشتي_دهامي

A post shared by ??????? ????? ???????? ???? ? (@drashti_dhami_egyptian_fans) on

दृष्टि धामी ने अपनी फैमिली संग खूब मस्ती करते हुए काफी सारी फोटोज क्लिक करवाई, जिससे साफ पता चलता है कि वह अपनी ननद की शादी में बेहद खुश हैं. इसी के साथ वह फंक्शन के दौरान मेकअप करवाती हुई भी नजर आईं.

अलग था Drashti Dhami का अंदाज

 

View this post on Instagram

 

@janakip ig story ?? #weddingfun#shivkarajshuru #drashtidhami #nishti

A post shared by DrashtiDhami_kw❤️❤️❤️ (@kw_drashtidhami.fc) on

फंक्शन के दौरान दृष्टि धामी ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने गोल्ड की ज्वैलरी कैरी की थी, जिसे देखकर दृष्टि धामी के पति उन्हें देखते ही रह गए.

 

View this post on Instagram

 

My beautiful couple ❤️❤️❤️ Need HD picture ?? @dhamidrashti @khemkaniraj #drashtidhami #couplegoals #nishti

A post shared by Rheiny ? (@rensant86) on

ये भी पढ़ें- बेटी पलक संग ग्लैमरस अंदाज में दिखीं श्वेता तिवारी, भाई की शादी में कर रही हैं जमकर मस्ती

बता दें,  टीवी एक्‍ट्रेस दृष्‍ट‍ि धामी ने हाल ही में पति नीरज खेमका संग शादी की पांचवी सालगिरह मनाई थी, जिसके सेलिब्रेशन पर दृष्‍ट‍ि धामी ने पति के साथ लिपलॉक की फोटोज शेयर करते हुए खास मैसेज शेयर किया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...