पंजाबी फिल्म ‘सेकंड हैण्ड हसबैंड’ से अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री टीना आहूजा मुंबई की है. वह नामचीन कलाकार गोविंदा की बेटी है और पिता की वसूलों का सम्मान करती है. टीना ने फैशन डिजाईनिंग में स्नातक की है और अभिनय की बारीकियों को सीखने के लिए फिल्म इंस्टिट्यूट ऑफ़ लंदन गयीं. उन्हें हर फिल्म में मनोरंजन का होना पसंद है. अभी उनकी शार्ट फिल्म ड्राइविंग मी क्रेजी जी5 पर रिलीज हो चुकी है, जिसमें उसके अभिनय की तारीफ़ मिल रही है. टीना अपनी इस कामयाबी से बहुत खुश है. उनसे बात हुई, पेश है कुछ खास अंश.

सवाल-फिल्म की सफलता से आप कैसा महसूस कर रही है

इस फिल्म में मेरी भूमिका एक यंग गर्ल की है, जो संपन्न परिवार से है और एप में खुद को एनरोल कर अच्छा समय बिताती है. एप के जरिये वह किसी से मिलती है, फिर क्या-क्या होता है, उस बारें में कहानी कही गई है. मुझे बहुत अच्छा लगा कि मेरा काम सबको पसंद आ रहा है. किसी फिल्म के लिए जब आप मेहनत करते है और वह फिल्म अच्छी बनती है, तो मेहनत साकार लगता है.

सवाल-ये फिल्म ऑनलाइन डेटिंग पर बनी है, आप इसे पार्टनर की खोज के लिए कितना अच्छा मानती है, क्या आपने कभी ऑनलाइन डेटिंग की है?

मैंने कभी इस एप का प्रयोग नहीं किया है. मैंने देखा है कि ऐसे बहुत से एप है, जिसमें यूथ प्यार की खोज में खुद को एनरोल करते है और शादी तक पहुँच जाते है. कुछ यूथ का अनुभव अच्छा रहता है, तो कुछ का ख़राब अनुभव होता है. मुझे लगता है कि आप कितने लकी है, उसपर ये आधारित है, जिससे आपको एक अच्छा जीवन साथी मिल जाय.

ये भी पढ़ें- कुंडली भाग्य: करण और प्रीता को दूर करने में कामयाब होगी माहिरा! आएगा नया ट्विस्ट

सवाल-क्या आपकी भूमिका से आप खुद को रिलेट कर पाती है?

कुछ चीजो से मैं खुद को रिलेट कर सकती हूं कुछ से नहीं, क्योंकि मैंने डेटिंग एप कभी यूज़ नहीं किया है और न ही इस एप को यूज़ करने का मुझमें कॉन्फिडेंस है. किसी भी अनजान व्यक्ति से मिलकर बातचीत करना मुझसे नहीं हो सकता.

सवाल-आपके पिता गोविंदा की कौन सी सीख आप अपने जीवन में उतारती है और वे कैसे पिता है?

वे एक स्वीट और सपोर्टिव पिता है. उन्होंने हमेशा सिखाया है कि जो भी काम करों, मेहनत, इमानदारी, लगन और दिल से करों. इससे काम करने में भी मज़ा आता है. मुझे उनकी ये बात बहुत अच्छी लगी और इसे मैंने अपने जीवन की सीख माना है.

सवाल-किसी भी फिल्म को करने से पहले, क्या आप अपने पिता से चर्चा करती है?

चर्चा मैं अवश्य करती हूं. वे मेरी राय जानने की कोशिश करते है. अगर मुझे अच्छा लगता है, तो ही मैं उसे करती हूं, क्योंकि ऐसा करने पर फिल्म सफल हो या न हो कुछ फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि ये आपकी चॉइस है.

सवाल-क्या कभी गोविंदा के अभिनय हुनर से आपकी तुलना की गई?

ऐसा मुझे कभी सामना नहीं करना पड़ा, क्योंकि दर्शकों ने मेरे काम की तुलना पिता के काम से कभी नहीं किया. सबने मेरे काम की तारीफें की है. इसके अलावा मैं अपने पिता के साथ उनका काम करती हूं, इसलिए अगर कोई कुछ कहे, तो भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.

सवाल-क्या बचपन से आपने अभिनय के बारें में सोचा है

मुझे पहले फैशन इंडस्ट्री में जाना था, लेकिन पिता को फैशन का ये क्षेत्र पसंद नहीं था. उन्हें मेरा डिज़ाइनर बनना पसंद नहीं था. फिर मैंने उसे छोड़कर अभिनय की तरफ मुड़ी और इसकी प्रशिक्षण लेने लन्दन गयी.

सवाल-आप एक अभिनेत्री के अलावा फैशन की जानकारी भी रखती है, ऐसे में फिल्मों में आपके कपड़ो की डिजाईनिग क्या आप करती है?

मेरे कपड़ों की डिजाईनिंग मैं नहीं करती, पर पिता के फिल्मों और स्पेशल एपियरेंसेस की स्टाइलिंग मैं करती हूं. एक विज्ञापन में भी मैंने स्टाइलिंग की है, जिसे लोगों ने काफी सराहा है.

सवाल-क्या कोई ड्रीम है ?

मेरा ड्रीम खुद को आगे अच्छे एक्टिंग के लिए तैयार करना है.

सवाल-पिता की कौन-कौन सी फिल्में आपको बहुत अधिक पसंद है

मुझे पिता की सभी फिल्में पसंद है. उन्होंने हर तरह की फिल्में की और सफल रहे. फिर चाहे वह फिल्म स्वर्ग, दुल्हे राजा, भागमभाग, किलबिल आदि सारी फिल्में अच्छी लगती है. मैं अपने पिता की सबसे बड़ी फैन हूं. मेरे पिता एक डांसर भी रहे है, मैंने भी डांस सीखा है, पर अभी किसी को पता नहीं है. मैं किसी फिल्म या म्यूजिक वीडियो के द्वारा अपने इस हुनर को दर्शकों तक लाना चाहती हूं. मेरे घरवाले कहते है कि मैं अपने पिता की तरह डांस करती हूं.

ये भी पढ़ें- खास दोस्त मनीष रायसिंघानी के बाद ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ को भी मिला सपनों का राजकुमार, Photos Viral

सवाल-फिल्मों की कहानियों में आजकल मनोरंजन से अधिक रियलिटी है, इस बारें में आपकी सोच क्या है?

मेरे हिसाब से हर चीज का एक वक़्त होता है और हर चीज की एक मांग होती है. अभी की डिमांड एक्शन और रियलिटी है, लेकिन मनोरंजन हर युग में सबको पसंद आता है. वह जाना नहीं चाहिए, क्योंकि आज लोगों में तनाव और डिप्रेशन बहुत है. मनोरंजन ही उन्हें अच्छा महसूस करवाती है. कलाकार को समय के हिसाब से चलना जरुरी है, लेकिन सबमें खुशियाँ बांटने की कोशिश हमेशा करनी चाहिए. मुझे मनोरंजक फिल्में खासकर रोमांटिक और रोमांटिक कॉमेडी फिल्में पसंद है.

सवाल-अभिनय के अलावा क्या करती है?

मैं एक्टिंग के अलावा पिता के साथ काम करती हूं और उनका व्यवसाय भी सम्हालती हूं. इसके अलावा मेरा खुद का फ़ूड का एक ब्रांड हेल्दी क्रश है, जिसके लिए काम करती हूं. अगर मौका मिला तो मैं फिल्म प्रोड्यूस करना पसंद करुँगी. इसके अलावा मुझे फैशन और स्टाइल बहुत पसंद है.

सवाल-क्या किसी डिज़ाइनर को आप फोलो करती है?

मुझे कई डिज़ाइनर्स के काम पसंद है. मुझे डिज़ाइनर सब्यसाची, अकी नरूला, मनीष अरोड़ा, ऋतू कुमार, अनीता डोंगरे आदि सभी के स्टाइल सेन्स बहुत अच्छे लगते है.

सवाल-पिता की किस फिल्म का आप रीमेक देखना चाहती है?

मैं पिता की किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं देखना चाहती, क्योंकि जो ओरिजिनल फिल्म है, उसे ही दर्शकों ने पसंद किया है. उसकी छेड़खानी मुझे अच्छा नहीं लगता.

सवाल-बचपन की कोई शरारतें जो आपने की हो?

मैने बहुत शरारत की है. मुझे याद है जब मैं 8वीं कक्षा में थी स्कूल से सुबह निकल कर पाली हिल जाती थी और वहां पर मेरी दोस्त के पिता के रेस्तरा में चाय, समोसा और जलेबी खाती थी और चुपके से रेसेस में स्कूल में घुस जाती थी.

सवाल-कोई मेसेज जो आप देना चाहे?

खुद पर विश्वास रखना और खुद से प्यार करना बहुत जरुरी है, क्योंकि लड़कियां और महिलाएं दूसरों के बारें में अधिक सोचती है. अपने आप पर ध्यान नहीं देती. अगर आप खुश है, तो आपका परिवार भी खुश रहेगा.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 14: घरवालों के सामने राहुल वैद्य ने ‘प्यार का दर्द है’ एक्ट्रेस को किया शादी के लिए प्रपोज, देखें प्रोमो

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...