आज पूरा देश हैदराबाद रेप केस पर हुए एनकाउंटर पर तेलंगाना पुलिस की वाहवाही कर रहा है. उनपर फूल बरसा रहा है.लोगों को इस एनकाउंटर से खुशी है वो जश्न मना रहे हैं.वैसे तो ये असल जिंदगी में हुआ है लेकिन एनकाउंटर पर बनी कुछ फिल्में भी खूब मशहूर हुई हैं.जिसमें कई नामी हीरो ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का रोल निभाया है और उन्हें इसके लिए खूब सराहना भी मिली है.आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में जिसमें जुर्म को खतम करने के लिए एनकाउंटर को बड़ी ही बेबाकी से दिखाया गया है.ये संदेश भी देने की कोशिश की गई है कि जब जुर्म हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो कुछ ऐसे ही कदम उठाने पड़ते हैं.
1. बाटला हाउस
फिल्म बाटला हाउस तो आप सबको याद ही होगी.ये फिल्म ज्यादा पुरानी नहीं है. ये फिल्म 2019 में ही आयी थी. जामिया नगर के बाटला हाउस में कुछ आतंकी छिपे थें और इन्हीं आतंकियों ने 2008 में दिल्ली में पांच जगहों पर बम धमाके किये थे जिसके कारण कई लोगों की जान चली गई कई घायल हो गए.पुलिस को ये सूचना मिलने पर की आतंकी बाटला हाउस में छुपे हैं तब पुलिस वहां पहुंची जहां पर आतंकियों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई और पुलिस ने आतंकियों का एनकाउंटर कर दिया.इसी पर आधारित फिल्म बनी थी बाटला हाउस जिसमें मुख्य भूमिका निभाई थी जॉन अब्राहम ने.इस फिल्म को काफी पसंद किया था.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: रियल लाइफ में ऐसे ‘परम’ का होमवर्क कराती हैं ‘मेहर मम्मा’
2. थेरी