एक वक्त देश की जिन बौलीवुड एक्ट्रेस के आने से सिनेमा ट्रेड विशेषज्ञ को लग रहा था कि वे अच्छा काम करेंगी. आज उनमें से कुछ बौलीवुड फिल्मों से गायब हैं, तो कुछ अभी भी अपनी किस्मत यहां आजमा रही हैं. ऐसा नहीं था कि इन्हें फिल्में नहीं मिली. बौलीवुड की कई फिल्मों में इन्होंने काम किया लेकिन शायद कहीं न कहीं से उनका लक उनके साथ नहीं था.

तो आइए मिलते हैं ऐसी ही 10 हीरोइनों से, जिन्होंने अभिनय को अपना करियर तो बनाया, लेकिन बौलीवुड में अपना जलवा दिखाने में सफल नहीं हो पाईं.

आयशा टाकिया

आयशा टाकिया ने बौलीवुड में फिल्म ‘टारजन द वंडर कार’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद आयशा सलमान खान के साथ वांटेड में नजर आईं, पर वह फिल्मों में अपना करियर बनाने में सफल नही हो पाईं.

फिलहाल आयशा का एक हंसता खेलता परिवार है उनके पति बिजनेस मैन हैं और इनका एक बच्चा भी है.

अमीषा पटेल

अमीषा पटेल का नाम ऐसी हीरोइनों में शुमार है, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक सुपरहिट फिल्म से की थी. अमीषा ने साल 2000 में फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से बौलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म के हिट होने के बाद साल 2001 में उनकी फिल्म ‘गदर’ ने सच में गदर मचा दी थी. इसके बावजूद उन्हें वह जगह नहीं मिल पाई जो पहली सुपरहिट फिल्म के बाद आमतौर पर एक एक्ट्रेस को मिल जाती है.

सेलिना जेटली

सेलिना जेटली 2001 की मिस फेमिना इंडिया का ताज अपने नाम कर चुकीं हैं. फेमिना मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद सेलिना के लिए हिंदी सिनेमा में आने के दरवाजे खुल चुके थे. उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘जानशीन’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था.

ईशा देओल

ईशा देओल जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में अभिनय करती हैं. अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं. उन्होंने ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ (2002) फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिली, जिसमें उन्हें कई पुरस्कार और नामांकन प्राप्त हुए. लेकिन वक्त के साथ-साथ उनकी डिमांड भी बौलीवुड में घटती चली गई.

जेनेलिया डीसूजा

जेनेलिया डीसूजा और रितेश देशमुख बौलीवुड के क्यूट कपल हैं. इनकी जोड़ी राम मिलाई जोड़ी है. जेनेलिया ने तमिल फिल्मों से खूब सुर्खियां बटोरी है, लेकिन बौलीवुड में उन्हें कम ही स्टारडम मिल पाया.

मिनीषा लांबा

अभिनेत्री मिनीषा लांबा ने साल 2005 में फिल्म ‘यहां’ से अपने बौलीवुड करियर की शुरुआत की थीं. फिर वो बचना ऐ हसीनो में नजर आईं थी उसके बाद बौलीवुड से जैसे वो गायब सी हो गईं थी. कुछ वक्त पहले मिनीषा ने अपने बौयफ्रेंड के साथ शादी कर ली थी.

रिया सेन

बौलीवुड की सेंसेशनल हीरोइन रिया सेन वैसे तो बौलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन वह बौलीवुड फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने में सफल नहीं हो पाईं.

श्रुति हासन

कमल हसन की बेटी और बौलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हसन की बौलीवुड में एंट्री तो काफी धमाकेदार फिल्म ‘लक’ से हुई थी.

इस फिल्म में श्रुति का अभिनय देख सभी को लगा था कि वह बौलीवुड में अपने अभिनय से हंगामा मचा सकती हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और आज तक श्रुति बौलीवुड में कठिन परिश्रम करती नजर आ रही हैं.

सोहा अली खान

सोहा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2004 से फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ से की थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहिद कपूर नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने ‘रंग दे बसंती’, बंगाली फिल्म ‘रंग दे महल’ जैसी फिल्में की. इसके बावजूद वह एक सफल एक्ट्रेस बनने में सफल नहीं हो पाईं.

यामी गौतम

बौलीवुड में कुछ ही हिरोइन ऐसी हैं जिन्हें लोग हमेशा से ही उनकी नेचुरल ब्यूटी के लिए जानते हैं. इन बौलीवुड स्टार्स में से एक हैं यामी गौतम. इनकी नेचुरल ब्यूटी को कोई भी नकार नहीं सकता. बौलीवुड की खूबसूरत हीरोइनों में से एक हैं यामी. यामी गौतम जब 20 साल की थीं, फिल्‍मों में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गईं. उन्‍होंने बौलीवुड में फिल्‍म ‘विकी डोनर’ के साथ अपना डेब्‍यू किया. वह आज भी फिल्मों में नजर आ जाती हैं, लेकिन आज तक इनका जलवा बौलीवुड में देखने को नहीं मिला.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...