श्रुति हरिहरन साउथ इंडियन फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में कबूला कि वह कास्टिंग काउच की शिकार हुई थीं. श्रुति ने इस दौरान अपनी पहली फिल्म का वो डरा देने वाला अनुभव शेयर किया, जिसके बाद उन्हें फिल्म ही छोड़नी पड़ी.

श्रुति ने कास्ट‍िंग काउच का एक अनुभव सुनाते हुए बताया कि कैसे एक प्रोड्यूसर उनको अन्य चार प्रोड्यूसर्स के साथ समझौता करने को कहता था. श्रुति ने कहा, एक तमिल फिल्मकार मेरी ही कन्नड़ फिल्म का रीमेक बनाना चाहते थे. उन्होंने मुझे ही इसके लिए साइन किया. मैं अपनी पहली फिल्म के दौरान सिर्फ 18 साल की थीं. टेलीफोन पर उन्होंने मेरे सामने अजीब शर्त रखी. प्रोड्यूसर ने फिल्म देने के लिए कहा कि फिल्म में 5 प्रोड्यूसर हैं और वह किसी भी तरह से मेरा इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सुनकर मैं हैरान रह गई. इस घटना ने मुझे झकझौर कर रख दिया था क्योंकि ये मेरी फिल्मी दुनिया में शुरुआत ही थी. तब मुझे 5 प्रड्यूसर्स आपस में बांटना चाहते थे.

इस घटना के बारे में जब मैंने अपने डांस कोरोग्राफर को बताया तो उन्होंने कहा, यदि ये सब हैंडल नहीं कर सकतीं तो तत्काल दफा हो जाओ. ये सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ गया. मैं बुरी तरह से डर गई थी और आखिरकार मैंने उस फिल्म को छोड़ दिया. जब मैंने इस घटना के बारे में अन्य लोगों के बताया तो काफी लंबे समय तक मुझे इंडस्ट्री में काम नहीं मिला.

श्रुति हरीहरन ने आगे कहा कि फिल्मों में लड़कियों के किरदार को हमेशा समाज में उसके लिए प्रचलित भावनाओं के आधार पर उतारा जाता है. अधिकतर फिल्मों में लड़कियों को बतौर कमोडिटी शूट किया जाता है, जिससे वह देखने में सुन्दर, सेक्सी लगें और फिल्म चलने की संभावना बढ़ जाए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...