बिग बौस सीजन-10 फेम मोनालिसा अपनी आने वाली कंट्रोवर्शियल भोजपुरी फिल्म ‘पाकिस्तान में जयश्रीराम’ की स्पेशल स्क्रीनिंग बिग बौस 10 के प्रतियोगियों के लिए रखना चाहती हैं, लेकिन वे इसमें स्वामी ओम को नहीं बुलाएंगी. मोनालिसा की दिली तमन्ना है कि वे मुंबई में रिलीज हो रही फिल्म ‘पाकिस्तान में जय श्रीराम’ का फर्स्ट शो बिग बौस 10 के प्रतियोगियों के साथ देखें.
इस बारे में मोना ने एक इवेंट में कहा था कि वे चाहती हैं कि ‘पाकिस्तान में जयश्रीराम’ की स्पेशल स्क्रीनिंग बिग बौस 10 के प्रतियोगियों के लिये रखी जाए. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वे इस स्पेशल स्क्रीनिंग में स्वामी ओम को भी बुलाएंगी. इस पर मोना ने साफ - साफ कह दिया कि स्वामी ओम को छोड़कर सबको वे इस शो में बुलाना चाहेंगी. उन्होंने मनवीर गुज्जर, मन्नू पंजाबी, लोकेश कुमारी आदि के साथ बैठकर इस फिल्म को देखने की इच्छा जाहिर की.
उन्होंने कहा कि स्वामी ओम से मुझे दूरी बनाकर रहना ही पसंद है. बता दें कि बिग बौस के दौरान स्वामी ओम ने घर में कई ऐसी हरकतें की थी, जिससे घर वालों को उनसे नफरत हो गई थी. उन्होंने मोनालिसा के बारे में भला बुरा कहा था. बाद में स्वामी ओम को अभद्र व्यवहार के लिए घर से बाहर कर दिया गया था. वैसे फिल्म ‘पाकिस्तान में जयश्रीराम’ में विक्रांत सिंह और मोनालिसा मुख्य भूमिका है. जो बिग बौस के बाद नच बलिये में साथ नजर आये थे.
वहीं, फिल्म के बारे में मोनालिसा का कहना है कि यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है. इस फिल्म का निर्माण दंबग निर्माता भुपेन्द्र विजय सिंह ने बबलू एम गुप्ता के साथ मिलकर किया है. यह फिल्म बिहार और झारखंड में गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को रिलीज होगी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन