सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ के स्टार्स एरिका फर्नांडीस और पार्थ समथान भले ही सीरियल में साथ नजर आ रहे हो, लेकिन रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे को इग्नोर करते हैं. इसका सबूत हाल ही में हुई एक पार्टी में सभी को एक दूसरे को इग्नोर करने के वीडियो से पता चल रहा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं पार्थ और एरिका की वायरल वीडियो….

ब्रेकअप की खबरों से हैं सुर्खियों में

कुछ हफ्ते पहले ऐसा भी सुनने में आया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई, जिसके बाद से दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया. जिसके कुछ ही दिन बाद पार्थ और एरिका को मालदीव में क्वालिटी टाइम भी बिताते हुए देखा गया था.

ये भी पढ़ें- सभी त्यौहार की एक अलग सजावट होती है – मधुरा देशपांडे

शो की स्क्रीनिंग पर दोनों ने किया इग्नोर

एरिका फर्नांडीस और पार्थ समथान बीती रात हुए एएलटी बालाजी की नई वेब सीरीज मिशन ओवर मार्स की स्क्रीनिंग में हिस्सा लेते नजर आए, जिसकी खास बात ये थी कि हर एक इवेंट में साथ पहुंचने वाली जोड़ी ने 45 मिनट के गैप पर एंट्री मारी.

फैंस को होगा दुख

बीती रात हुए इवेंट में सामने आए वीडियो में पार्थ मीडिया से मुखातिब हो रहे हैं. वहीं एरिका उन्हें बिना ग्रीट किए ही पीछे से अपने रस्ते निकल जाती हैं. जिसे देखने के बाद फैंस का पार्थ और एरिका के फैंस का दिल तोड़ सकता है.

पार्थ के सवाल पर एरिका का ये था रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

#ericafernandes at #MissionoverMars screening #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

दूसरे वीडियो में जब मीडिया एरिका से पार्थ के बारे में सवाल करती है, तो वह गोलमोल सा जवाब देती हुई दिखाई दे रही है. जिससे साफ पता चल रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.

ये भी पढ़ें- तेजी से वायरल हो रही है ऐश्वर्या राय बच्चन के बेबी शावर की फोटोज, आप भी देखें

बता दें, पार्थ समथान और एरिका फर्नांडीस ने एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में जबरदस्त केमेस्ट्री से फैंस का दिल जीत लिया था तो वहीं इसके बाद दोनों की कैमेस्ट्री के चलते दोनों की डेटिंग की खबरें भी सर्खियों में आ गईं थीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...