आज बौलीवुड में जितने फैमस सेलेब्स हैं उतने ही फैमस उनके बच्चे भी हैं. कई स्टार किड्स ऐसे हैं जिनपर कैमरे की नजर हमेशा ही टिकी रहती है और उन्हें मीडिया की पूरी अटेंशन भी मिलती है. हर जगह इन्ही की चर्चा होती है. आइये जानें ऐसे ही स्टार किड्स के बारे में जिनपर हमेशा बनी रहती है मीडिया की नजर.

तैमूर अली खान 

जब से सैफ-करीना के शहज़ादे तैमूर अली खान पटौदी का जन्म हुआ है तभी से वह चर्चा में हैं. वे जहां भी जाते हैं उनकी क्यूट फोटों सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती है. अभी हाल ही में उनके प्री प्रायमरी स्कूल जाने की तस्वीरें सामने आई हैं. इस फोटो में भी वह हमेशा की तरह बेहद क्यूट लग रहे हैं और उन्हें इस बार भी मीडिया का पूरा अटेंशन मिल रहा है.

जान्हवी कपूर और खुशी कपूर

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी जहां अपनी फिल्म धड़क को लेकर चर्चा में रहती हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी छोटी बेटी खुशी भी कुछ कम फैमस नहीं हैं. बता दें कि उन्होंने कुछ समय पहले हौट फोटोशूट कराया था. इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर बौडी शेमर्स को करारा जवाब भी दिया था.

सुहाना

शाहरुख की बेटी सुहाना और छोटे बेटे अबराम भी इंटरनेट पर काफी छाए रहते हैं. हाल ही में बीच पर क्लिक की गई उनकी बिकनी फोटो सुर्खियों में रही है. वे अपने दोस्तो के साथ जहां भी जाती हैं मीडिया की हेडलाइन बन जाती हैं. अभी आईपीएल चल रहा है और शाहरूख की बेटी सुहाना इस दौरान नजर आती रहती हैं.

सारा अली खान

सैफ अली खान और उनकी पहली बीवी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने कुछ दिन पहले ही कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है और तबसे ही उन पर कई निगाहें हैं, जो उन्हें बौलीवुड में आते देखना चाहती हैं. सारा अपनी फिल्म केदारनाथ से बौलीवुड डेब्यू कर रही हैं. उन्हें भी इस समय पूरी तरह से मीडिया का अटेंशन मिल रहा है और भले ही उनकी फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई हो पर वो अभी से फेमस हो चुकी हैं.

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे भी अपने लुक्स और खूबसूरती को लेकर कम चर्चा में नहीं रहती. वो अपने स्टाइल को लेकर अक्सर ही सुर्खिया बटोरती रहती हैं. हाल ही में आईं खबरों के मुताबिक फिल्ममेकर करण जौहर अपनी फिल्म स्टूडेंट आफ द ईयर-2 में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को लौन्च कर सकते हैं.

नव्या नवेली

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा बौलीवुड के सबसे मशहूर स्टार किड्स में से एक हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उनकी काफी फैन फौलोइंग है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर नव्या के हेलिकाप्टर राइड का एक विडियो शेयर किया गया था. नव्या की स्कूलिंग पिछले महीने ही खत्म हुई है, और फिलहाल वह अपनी छुट्टियां एंजाय कर रही हैं. उसके बाद शुरू होंगे उनके ग्रैजुएशन के दिन. और उसके बाद शायद वह हमें बौलीवुड में नजर आ जाएं.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...