Shraddha Kapoor: मेकिंग सोशल मीडिया सोशियली रिस्पौंसिबल श्रद्धा कपूर को कौन नहीं जानता. साल 2014 में शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर इंटरनैट पर सर्च की जाने वाली 6 नंबर की सैलिब्रेटी रही हैं लेकिन 2014 से 2023 की तुलना की जाए तो बिरले ही कोई श्रद्धा को इंटरनैट पर सर्च करता होगा. श्रद्धा एक समय अपने क्यूट फेस के चलते काफी चर्चा में थीं.

कुछ सालों में श्रद्धा की फिल्म इंडस्ट्री में मौजूदगी और बौक्सऔफिस पर उन की मौजूदगी का ग्राफ लगातार गिरता रहा है. उन के अभिनय कैरियर की शुरुआत 2010 में आई ‘तीन पत्ती’ से हुई थी. उस के बाद एकआध अच्छी फिल्मों के अलावा उन के पास ऐसी खास एचीवमैंट नहीं रही.

श्रद्धा की शुरुआत

बौलीवुड के विलेन कहे जाने वाले ऐक्टर शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरी के घर 3 मार्च, 1987 को चुलबुली श्रद्धा कपूर का जन्म हुआ. वे लता मंगेशकर और आशा भोंसले की भतीजी हैं. इस साल श्रद्धा कपूर 37वां जन्मदिन सैलिब्रेट करने जा रही हैं.

बोस्टन यूनिवर्सिटी से साइकोलौजी की पढ़ाई बीच में छोड़ कर ऐक्ंिटग में कैरियर को चुनने वाली श्रद्धा, इंग्लिश और हिंदी के अलावा रशियन व ब्रिटिश एक्सैंट भी बढि़या बोल लेती हैं.

फिल्मी सफर

फिल्मी परिवार से आने वाली श्रद्धा को इस का फायदा मिला. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ डैब्यू किया. 16 साल की उम्र में फिल्म ‘लकी नो टाइम फौर लव’ औफर को ठुकरा देने के बाद श्रद्धा कपूर ने साल 2010 में ‘तीन पत्ती’ से डैब्यू किया. अपनी पहली फिल्म में उन्होंने बौलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन और आर माधवन जैसे कलाकारों के साथ काम किया, लेकिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इस फिल्म के लिए इन्हें फिल्मफेयर का बैस्ट डैब्यू फीमेल अवार्ड के लिए नौमिनेट जरूर किया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...