इंडियन सिनेमा में बौलीवुड एक्ट्रेसेस ने डिफरेंट तरह के रोल निभाए हैं. अगर बात करे, महाराष्ट्रियन रोल की तो कई बौलीवुड एक्ट्रेसेस ने इस रोल को बखूबी निभाया और औडियंस पर अपने किरदार से एक अलग ही छाप छोड़ी है. कुछ वर्षों में, कई फेमस एक्ट्रेसेस महाराष्ट्रीयन लुक में नजर आईं, आइए जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने महाराष्ट्रीयन लुक से खूब सुर्खियां बटोरी.

राधिका मदान

हाल ही में अक्षय कुमार और राधिका मदान की फिल्म ‘सरफिरा’ आयी जिसमें एक्ट्रेस राधिका ने एक मराठी लड़की (रानी) और एक उद्यमी का रोल निभाया. राधिका ‘रानी’ की भूमिका के लिए एक पारंपरिक मराठी लड़की के रूप में बहुत खूबसूरत लगी. उन्होंने मराठी सीखने और अपनी बॉडी लैंग्वेज को निखारने के लिए तीन महीने का टाइम लिया लुक को बेस्ट दिखाने के लिए जो कस्टम और एक्सेसरीज पहना, उससे और निखार आया. राधिका मदान ने रानी की भूमिका में खुद को पूरी तरह से डुबो दिया है. फिल्म में उनका लुक, महाराष्ट्रीयन सार को दर्शाने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है, जिसने प्रशंसकों और आलोचकों के बीच पहले से ही चर्चा का विषय बना दिया है. पारंपरिक नौवारी साड़ियों से लेकर बेहतरीन नथ (नाक की अंगूठी) तक, राधिका के रूप के हर तत्व को मराठी महिला की शान और ताकत को दर्शाने के लिए सावधानी से चुना गया है. उनकी बिंदी, हेयर और डांस सभी महाराष्ट्र की समृद्ध विरासत को दर्शाते हैं, जो उनके कैरेक्टर में और अधिक प्रामाणिकता जोड़ते हैं.

कृति सैनन

फेमस एक्ट्रेस कृति सैनन, जिन्हें आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक ड्रामा ‘पानीपत’ में पार्वती बाई का रोल निभाया था अपने रोल में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. वह फिल्म ‘पानीपत’ में मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ की पत्नी पार्वती बाई की भूमिका में नजर आई थीं. जहां फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से खास रेस्पांस नही मिला, वहीं एक मराठी महिला के रूप में कृति के प्रदर्शन को बहुत सराहा गया. उनके हथियार चलाने के कौशल ने भी दर्शकों का ध्यान खूब अपनी ओर खींचा.

कंगना रनौत

ऐतिहासिक युद्ध ड्रामा ‘मणिकर्णिका: क्वीन ऑफ झांसी’ में, कंगना रनौत ने रानी लक्ष्मी बाई उर्फ मणिकर्णिका मनु का वास्तविक जीवन का किरदार निभाया. उनके लुक की हर तहफ तारीफ हुई. फिल्‍म का जो ट्रेलर लॉन्‍च हुआ था. उसमें कंगना सिल्‍क की साड़ी में नजर आ रही हैं जो उन्‍होंने मराठी अंदाज में पहन रखा था. फिल्‍म मणिकर्णिका में जो ज्‍वेलरी कंगना ने पहनी थी वो उनके महाराष्ट्रियन लुक को कंपलीट कर रही थी.

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड में अपने दम पर अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, विशाल भारद्वाज की कमीने और संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित बाजीराव मस्तानी में महाराष्ट्रीयन किरदार निभाती नजर आई थीं. जहां पहली फिल्म में वह ‘स्वीटी शेखर भोपे’ के रूप में दिखाई दीं, वहीं प्रियंका ने ऐतिहासिक ड्रामा बाजीराव मस्तानी में काशीबाई की भूमिका निभाई. फिल्‍म में उन्होंने ने नौ गज लंबी हाथ से बनी नौवारी साड़ी पहनी थी. उनकी सिल्‍क की मराठी साड़ी और मराठी ज्‍वेलरी को महिलाओं ने काफी पसंद किया था. खासतौर पर मराठी नोज पिन का फैशन यही से ट्रेंड में आया था.

श्रीदेवी

अपनी खूबसूरती, दमदार एक्टिंग स्किल्स के चलते बॉलीवुड की नंबर 1 स्टार का खिताब हासिल करने वाली बीते जमाने की फेमस एक्ट्रेस श्रीदेवी कौन नही जानता. श्री देवी ने गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में एक मराठी महिला शशि गोडबोले का किरदार निभाया था. फिल्म में उनकी साड़ियां चर्चा का विषय बनी थीं. दर्शकों को श्रीदेवी का लुक काफी पसंद आया था. कॉमेडी ड्रामा में उनके अभिनय की सभी ने खूब सराहना की और उन्होंने ‘आउटस्टैंडिंग परफॉर्मर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार भी जीता और इसे ऑस्कर नामांकन के लिए भी चुना गया.

अगर आप भी महाराष्ट्रीयन लुक में तैयार होना चाहती हैं. तो एक्ट्रेस के इन लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. साड़ी बांधने के अंदाज से लेकर मेकअप तक सबकुछ कॉपी कर आप पूरे महाराष्ट्रीयन लुक में नजर आएंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...