रेटिंगः चार स्टार

निर्माताः धर्मा प्रोडक्शंस, गुउकैप फिल्मस, शशांक खेतान

निर्देशकः राज मेहता

कलाकारः अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ  और कियारा अडवाणी

अवधिः दो घंटे 13 मिनट

निः संतान दंपतियों की कोख भरने के लिए ‘आई वीएफ’नामक वैज्ञानिक तकनीक पिछले कुछ वर्षो से चर्चा में है, मगर इस तकनीक से बहुत कम लोग वाकिफ हैं. इसी संजीदा और गंभीर विषय पर राज मेहता हास्य फिल्म ‘‘गुड न्यूज’’ लेकर आए हैं.एक संजीदा व गंभीर विषय को राज मेहता ने इस तरह हास्य की चाशनी में पेश किया है कि दर्शक शुरू से अंत तक हंसता है और बीच बीच में उसकी आंखें भी नम होती हैं.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या कीर्तिदा रोक पाएगी राजा-रानी का प्री वेडिंग फोटोशूट?

कहानीः

फिल्म की कहानी मुंबई के उच्च वर्ग के दंपति वरूण बत्रा(अक्षय कुमार)और दीप्ति बत्रा (करीना कपूर खान) से शुरू होती है.वरूण बत्रा एक कार की कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि दीप्ति मशहूर पत्रकार हैं. इनकी शादी के सात वर्ष हो गए हैं,पर अभी तक माता पिता नहीं बन पाए हैं.अब दीप्ति मां बनने के लिए बेसब्र है.पर वरूण अभी भी इस मसले पर सुस्त है.उधर इन पर मां-बाप बनने के लिए पारिवारिक और सामाजिक दबाव भी बना हुआ है.जब यह दोनों मुंबई से दिल्ली वरूण की बहन रिचा (अंजना सुखानी) मां बनने के उपलक्ष्य में मनाई जाने वाली पहली लोहड़ी के लिए आते हैं,तो वरुण की बहन रिचा और वरूण के जीजा उन्हें डौक्टर जोशी दंपति (आदिल हुसैन-टिस्का चोपड़ा)से मिलकर आइवीएफ ट्रीटमेंट के जरिए माता पिता बनने की सलाह देते हैं.वरूण इसके लिए तैयार नही है,मगर दीप्ति के आगे वरूण की नहीं चलती.दोनों डौ.जोशी से मिलते हैं.आईवीएफ तकनीक की सारी प्रक्रिया को पूरा करते हैं.दीप्ति गर्भधारण करने में सफल हो जाती है.पर तभी इनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है. वास्तव में ‘आईवीएफ तकनीक के पूरा होने के बारहवें दिन डां जोशी इन्हें बताते हैं कि  उन्हीं के सरनेम वाले बत्रा दंपति यानी कि हनी बत्रा (दिलजीत दोसांझ) और मोनिका बत्रा (कियारा अडवानी)भी डौक्टर जोशी के यहां इलाज कराने आए थे और एक समान सरनेम के कारण उनके स्पर्म बदल  गए हैं.अब दीप्ति के गर्भ में हनी का स्पर्म और मोनिका के पेट में वरुण का स्पर्म है. इसके बाद इन दोनों दंपतियों की जिंदगी में काफी कुछ ऐसा घटित होता है,जिससे दर्शक हंसता है,तो वहीं उसकी आंखे नम भी होती हैं.

निर्देशनः

बतौर स्वतंत्र निर्देशक राज मेहता की यह पहली फिल्म है,मगर फिल्म देखकर ऐसा कहीं अहसास नहीं होता.सच कहा जाए तो राज मेहता ने अपनी इस पहली फिल्म में कई मंजे हुए निर्देशकों को मात दे दी है.आई वीएफ जैसी संजीदा विज्ञान की तकनीक और उसकी पूरी प्रक्रिया को आम इंसान तक हास्य के पुट के साथ जिस तरह से  राज मेहता ने इस फिल्म के माध्यम से पहुंचाने का प्रयास किया है, वह उन्हे अति काबिल निर्देशकों की  श्रेणी में लाकर खड़ा करता है.

इंटरवल से पहले कुछ संवाद जरुर कुछ दर्शकों को अखरते हैं. सेक्स को लेकर रिचा अपने भाई वरूण से जिस तरह की बातें करती है, वह कुछ दर्शकों को जरुर खटकता अखरता है. पर निर्देशक राज मेहता की खूबी यह है कि स्पर्म अदलाबदली जैसे विषय पर बनी इस फिल्म को  कहीं भी अश्लील नहीं होने दिया. मगर कुछ दृश्य मेलोड्रमैटिक बन गए हैं. शायद बौलीवुड फिल्म के लिए पुरूष किरदार का आंसू बहाना जरुरी है, इसीलिए वरूण भी आंसू बहाते हैं.  इंटरवल के बाद वर्तमान समय की हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी औरतों से जुड़े मुद्दे को हाइलाइट करने का प्रयास किया गया है. इस फिल्म में निर्देशक बच्चा पैदा करने में एक औरत और मर्द के योगदान का विश्लेषण करता नजर आता है.

एडीटिंग कसी हुई है.

अभिनयः

जहां तक अभिनय का सवाल है तो हर कलाकार ने अपने किरदार को बाखूबी जिया है.वरुण बत्रा के किरदार में अक्षय कुमार की तमाम कारगुजारियां देखकर दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट होते हैं.उन्होंने अपने किरदार के सुर को बहुत अच्छी तरह से पकड़ा हुआ है. मगर महानगर में रहने वालों द्वारा छोटे शहर के लोगों के अंग्रेजी उच्चारण को लेकर मजाक उड़ाने के दृश्य अक्षय कुमार पर अच्छे नहीं लगते. कम से कम खुद अक्षय कुमार को इस संबंध में सोचना चाहिए था और लेखक व निर्देशक से कहकर वह इस तरह के संवादों में बदलाव कर सकते थे.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्रिसमस पर मेहर लाएगी परम के चेहरे पर खुशी, क्या करेगी हरलीन?

वहीं उच्च स्तर की पत्रकार और पत्नी दीप्ति के किरदार में  करीना कपूर खान ने अच्छा परफार्म किया है.जज्बाती दृश्यों में उनका अभिनय ज्यादा निखर कर आया है.हनी के किरदार में दिलजीत दोसांझ परदे पर छा जाते हैं.उनकी कॉमिक टाइमिंग गजब की है.मोनिका के किरदार में कियारा अडवाणी काफी क्यूट व संुदर लगी हैं. डौक्टर जोशी दंपति के किरदारों में आदिल हुसैन और टिस्का चोपड़ा दिल जीत लेते हैं.अंजना सुखानी का किरदार काफी छोटा है,मगर वह अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहती हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=-j9LBON0y8k

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...