ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम करण मेहरा और निशा रावल का मामला इन दिनों सुर्खियों में हैं. निशा रावल ने करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का केस कर दिया था तो वहीं जमानत मिलने के बाद करण मेहरा ने अपना पक्ष सामने रखते हुए निशा और उनके भाई में पर मारपीट का आरोप लगाया था. हालांकि निशा ने अब इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ दी है. आइए आपको बताते हैं क्या कहती हैं निशा रावल…
मीडिया के सामने बयां किया दर्द
दरअसल, एक्ट्रेस निशा रावल ने हाल ही में अपने घर के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि करण की आज और 14 साल पहले की इमेज में कोई बदलाव नहीं आया है. चूंकि स्क्रीन और फैंस के बीच उनकी इमेज एक आदर्श लड़के की रही है तो मैंने भी कोशिश की है कि उनकी इमेज ऐसी ही बनी रही. क्योंकि इससे उनके करियर पर असर पड़ता. वह हर बार गलती करते और कहते थे कि ऐसी गलती नहीं होगी.
View this post on Instagram
अब्यूज करते हैं करण मेहरा
अपने रिश्ते को लेकर निशा आगे कहती हैं कि मैंने करण से इस रिश्ते को खत्म करने के लिए कहा था, जिसके लिए वह राजी हो गए थे. इसके लिए हमने अपने अपने वकील से भी बात कर ली थी. वहीं चंडीगढ़ से आने के बाद क्वांरटीन होने के बाद सोमवार रात को हमारी बहस हुई. वह हमेशा मुझे फिजिकली, मेंटली और इमोशनली अब्यूज करते रहे हैं और अब लगता है कि मुझे स्टैंड लेना चाहिए था, जिसके बाद सोमवार रात कहा कि मुझे तुम्हारी शक्ल पसंद नहीं है मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहता. मेरे भाई पिछले चार दिनों से रिश्ते को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने मेरी सारी ज्वैलरी ले ली. रही बात एलिमनी की, मैंने उनसे यही कहा कि आप पर भी भार न आए, हमारे ऊपर भार न आए.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- जमानत होते ही करण मेहरा ने किया शाकिंग खुलासा, पत्नी निशा रावल ने झूठे केस में फंसाया
बेटे के लिए उठाई आवाज
घरेलू हिंसा के बारे में निशा कहती हैं कि यह पहली बार नहीं है कि करण ने पीटा है. एक्टर होने के कारण वह जानते हैं कि कौन से रूम में कैमरा और कहां नजर नहीं आना चाहिए. कितनी बार मेरे आंखों में काले घेरे पड़े हैं और चोंटे आई हैं, जिसका हिसाब नहीं है. मैंने उन्हें नहीं छोड़ा, क्योंकि मैं उनसे प्यार करती थी और आज भी मैं उनसे प्यार करती हूं, तभी तो उनका अफेयर होने के बावजूद मैं थप्पड़ खा रही हूं. मैं अपने बेटे काविश के लिए बुरा उदाहरण नहीं बनना चाहती इसीलिए आज यहां आई हूं. मैं अपने बेटे के लिए करण जैसा पिता नहीं चाहती. कल उसने मुझे मारा और मेरा गला दबाने की कोशिश की.
View this post on Instagram
पति के आरोपों का दिया जवाब
View this post on Instagram
करण के बाइपोलर वाले आरोप पर निशा कहती हैं, करण अपने बचाव के लिए कहेंगे ही. यह मेरे लिए शॉकिंग नहीं है. मैं अपना सिर क्यों फोडूंगी, मैं एक एक्टर हूं अपने चेहरे से मुझे प्यार है. मेरा एक बच्चा है, मैं क्यों रिस्क लूंगी. मुझे बाइपॉलर है. लेकिन मैं पागल नहीं हूं. 2014 सितंबर में मैनें पांच महीने का बच्चा खोया था. इसी बीच हस्बैंड आपको मार रहे हैं. तो मैं डॉक्टर से जाकर मिली, मेंटल हेल्थ से अवेयरनेस बहुत जरूरी है. मैं करण की वजह से डिप्रेशन में चली गई थी.
ये भी पढ़ें- अनुपमा के बाद वनराज ने काव्या को दिया धोखा, शादी के बीच किया ये काम
बच्चे की कस्टडी लेंगी निशा
View this post on Instagram
बेटे की कस्टडी को लेकर निशा कहती हैं कि मैं अपने बच्चे की जिम्मेदारी लूंगी. मुझे नहीं लगता कि करण काविश की कस्टडी में इंट्रेस्टेड हैं. मैंने जब पूछा कि अगर काविश तुम्हारे पास रहता है, तो क्या करोगे. उन्होंने सीधा जवाब दिया कि शूटिंग के वक्त इसे पापा-मम्मी के पास दिल्ली छोड़कर आऊंगा. आप ही बताएं, हमारी तो बच्चे की कस्टडी को लेकर कोई बहस ही नहीं हुई. वह काविश के साथ रहना चाहते ही नहीं हैं.
बता दें बीते दिन जमानत मिलने के बाद निशा और उनके भाई पर मारपीट का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी तरफ निशा के सपोर्ट में उनके दोस्त भी खड़े हो गए हैं. अब देखना है कि करण के सपोर्ट में कौन खड़ा होता हुआ नजर आता है.