बौलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. वहीं उनके दोनों बेटे भी लाइमलाइट में आते रहते हैं. जहां तैमूर की फोटोज पर फैंस प्यार लुटाते नजर आते हैं तो करीना और सैफ अली खान के दूसरे बेटे की झलक देखने को बेताब रहते हैं. हालांकि एक्ट्रेस करीना कपूर कई बार फोटोज के जरिए फैंस को चेहरा दिखाने से बचती नजर आती हैं. इसी बीच करीना-सैफ के दूसरे बेटे के नाम का खुलासा हो गया है. आइए आपको बताते हैं क्या कहकर बुलाते हैं तैमूर के छोटे भाई को…
बच्चे के नाम का हुआ खुलासा
View this post on Instagram
फरवरी 2021 में दोबारा पेरेंट्स बनने वाले करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अभी तक फैंस को अपने दूसरे बच्चे का नाम नहीं बताया है. हालांकि तैमूर के नाम की घोषणा कपल ने बड़े धूमधाम से की थी. लेकिन इस बार दूसरे बेटे के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. इसी बीच कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैफीना कपल के दूसरे बेटे का नाम फाइनल हो गया है. वहीं कहा जा रहा है कि सैफीना कपल अपने छोटे बेटे को अभी जे (Jeh) कहकर बुलाते हैं. हालांकि अभी तक इस बात की कोई औफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें- नीतू कपूर ने मनाया 63वां बर्थडे, रणबीर-आलिया संग पहुंचा पूरा परिवार
मंसूर रख सकते हैं नाम
खबरों की मानें तो करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने बेटे का नाम उनके दादाजी जाने-माने क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर रखना चाहते हैं, जिसके कारण कहा जा रहा है इस कपल के छोटे बेटे का नाम मंसूर हो.
तैमूर के नाम पर हुआ था बवाल
सैफ-करीना ने अपने पहले बेटे का नाम तैमूर अली खान रखने से कुछ लोगों में नाराजगी देखने को मिली थी. दरअसल, तैमूर एक क्रूर और खतरनाक आक्रमणकारी था, जिसने हिन्दुस्तान पर हमला करके यहां लूटपाट और कत्लेआम किया था. वहीं लोगों का कहना था कि करीना-सैफ का ऐसा नाम रखना देश के साथ गद्दारी होगी. हालांकि विरोध के बाद भी कपल ने बेटे का नाम नहीं बदला और सैफ अली खान ने सफाई देते हुए कहा था कि तैमूर का मतलब योद्धा होता है, इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम रखा है.
ये भी पढ़ें- बा और काव्या के बीच बढ़ेंगी नजदीकियां तो किंजल करेगी घर छोड़ने का फैसला