ऐक्टर गोविंदा ( Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच चल रही अनबन की खबरें काफी पहले से आ रही है. हाल ही में गोविंदा और कृष्णा को एकसाथ शो में देखा गया था. इस दौरान दोनों ने ये भी दावा किया कि अब उनके बीच किसी भी तरह का पारिवारिक मतभेद नहीं है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जब गोविंदा को गोली लगी थी, 7 साल बाद कृष्णा अभिषेक उनसे मिलने गए थे. इतने सालों बाद इस तरह दोनों मामा भांजे की मुलाकात हुई.अब इसी बीच गोविंदा की बेटी टीना अहूजा ने अपने कजिन ब्रदर कृष्णा अभिषेक को लेकर बड़ी बात कही हैं. टीना ने बताया है कि बीते 7 सालों से गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच किस तरह के तकरार देखने को मिले हैं.

टीना अहूजा फैमिली ड्रामे से रहती हैं दूर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीना अहूजा ने गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के झगड़े का जिक्र करते हुए कहा कि इन दोनों के बीच की लड़ाई काफी टौक्सिक थी. मैं कुछ बोलूंगी तो फिर विवाद हो जाएगा. कृष्णा अभिषेक से मेरे परिवार का झगड़ा 7 सालों तक चला है. मैं तो इस ड्रामे से खुद को दूर रखना ही पसंद करती हूं.

हर कोई अपनी जिंदगी में खुश है

टीना ने आगे कहा कि मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं. ये सब बातें अब पुरानी हो गई है. हमें अतीत के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. मुझे लगता है कि इन बातों को अब भुलाने का समय आ गया है. मैं अपने कजिन से मिली. उसकी तरफ से मुझे सब कुछ ठीक लगा. हर कोई अपनी जिंदगी में खुश है. मैं भी अपने काम में लगी हुई हूं. हमें जिंदगी से और क्या ही चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...