Govinda : बौलीवुड के नंबर वन हीरो कहलाए जाने वाले गोविंदा के बेटे यशवर्धन पिछले 9 सालों से औडिशन दे रहे हैं, लेकिन किसी भी फिल्म में उनका मामला नहीं जम रहा. लेकिन यशवर्धन ने फिर भी हार नहीं मानी और उन्होंने अपने अभिनय करियर को संवारने के लिए कुछ ना कुछ सीखते रहने की और बिना हार माने लगातार औडिशन देते रहने की राह चुनी. इस संघर्ष भरी राह में रणबीर कपूर ने उनका साथ दिया.
यशवर्धन के अनुसार रणबीर कपूर उनके अच्छे दोस्त हैं और वह रणबीर कपूर ही थे जिन्होंने यशवर्धन को फिल्म मेकिंग सीखने के लिए मनाया. रणबीर कपूर ने हर्षवर्धन को समझाया कि हर्षवर्धन का बौलीवुड के दायरे से बाहर रहना जरूरी है और अपनी पसंद ना पसंद अपनी अलग पहचान और खुद की आवाज को बुलंद करके खुद की अलग पहचान बनाना जरूरी है. तभी हर्षवर्धन एक अच्छे कलाकार को अपने रूप में सामने ला पाएंगे. यशवर्धन रणबीर कपूर की बात मानते हुए एक साल लंदन में एक्टिंग स्कूल गए, इसके अलावा मुंबई में भी एक्टिंग वर्कशॉप में शामिल हुए फिर भी उनको ऐसा लगता है कि अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है.
यशवर्धन ने अपने पिता की बात भी मानी है, यश को उनके पिता गोविंदा ने सीख दी है कि कभी भी स्क्रीन पर गाली नहीं देना. पिता की इस सलाह को यशवर्धन ने पूरे दिल से मान लिया है. गौरतलब है गोविंदा के बेटे यशवर्धन की मेहनत आखिरकार रंग लाई है उनको पहली फिल्म में काम करने का मौका मिल गया है यह फिर नेशनल अवार्ड विजेता साईं राजेश बना रहे हैं. जो की एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इसके अलावा यशवर्धन ढिशुम, बागी, मैं जहां बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं वही सलमान खान की आने वाली फिल्म किक 2 में भी बतौर असिस्टेंट काम भी कर रहे हैं.