Govinda : बौलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ साए की तरह हमेशा चिपकी रहने वाली उनकी पत्नी सुनीता आहूजा 57 साल की उम्र में कुछ नया करने के मूड में है. गोविंदा जहां हीरो नंबर वन है वहीं उनकी बीवी सुनीता आहूजा बीवी नंबर वन है, जिनके इशारों पर सिर्फ पूरा घर ही नहीं बल्कि उनके पति गोविंदा भी नाचते हैं. लेकिन इतनी सख्त बीवी होने के बावजूद हाल ही में गोविंदा का अपने से आधी उम्र की हीरोइन के साथ चक्कर चल गया, जिसके बाद गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें जोर पकड़ने लगीं, लेकिन इन्हीं खबरों के बीच एक और खबर सामने आ रही है वह ये है कि सुनीता आहूजा को टीवी पर आने का शौक चढ़ गया है.

सुनीता के अनुसार, अब उनके बच्चे बड़े हो गए हैं इसलिए वह कुछ भी करने के लिए आजाद है.खबरों के अनुसार इसी आजादी के चक्कर में सुनीता फिल्मी पार्टी के दौरान शराब की पूरी एक बोतल एक बार में गटक जाती है और नाचने के मामले में गोविंद को भी पीछे छोड़ देती हैं. इन सब बातों के अलावा सुनीता को लाइमलाइट में आने का शौक भी पैदा हो गया है.  अपनी इस इच्छा को सुनीता आहूजा ने अपनी इंटरव्यू के दौरान भी जाहिर किया है. जिसके चलते बेधड़क और बिंदास बात करने की वजह से एक पौपुलर रियलिटी शो सुनीता आहूजा को औफर हुआ है जिसके बाद वह टीवी पर नजर आ सकती है .

खबरों के अनुसार गोविंदा की पत्नी सुनीता से लोकप्रिय रियलिटी शो फ़ेब्युलस लाइव्स वर्सेस बौलीवुड वाइव्स के अगले सीजन के लिए जोरों शोरों से बातचीत चल रही है. सूत्रों का दावा है कि सुनीता आहूजा को द फेब्यूल्स हाउस वाइव्स के अगले सीजन के लिए अनुबंध किया जा रहा है. क्योंकि सुनीता की पर्सनली बहुत फैन फौलोइंग है और वह हीरोज की बीवियों में प्रसिद्ध बीवी के रूप में जानी जाती हैं और हमेशा चर्चा में रहती है. शायद इसीलिए सुनीता आहूजा को द फ़ेबूलस हाउसवाइफ के लिए चुना गया है. कहीं सुनीता अपने भांजे कृष्णा की पत्नी कश्मीरा की लोकप्रियता को देखकर तो कही अभिनय के मैदान में नहीं उतर रही हैं. क्योंकि कश्मीरा से सुनीता को खास एटीट्यूड प्रौब्लम है .

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...