सब टीवी पर आनेवाले टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सरदार रोशन सिंह सोढी का रोल निभाने वाले एक्टर गुरचरण सिंह शुक्रवार को अपने घर लौट आए हैं. वो 22 अप्रैल से लापता थे. दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में किडनैपिंग का केस दर्ज किया था और लापता होने पर उन्हें ढूढ़ रहे थे. सिंह ने पुलिस को बताया कि वो रोज की जिंदगी से अलग निकलकर धार्मिक यात्रा पर गए थे. अपनी इस यात्रा में वो पंजाब के अमृतसर और लुधियाना सहित कई शहरों के गुरुद्वारे गए.
एक्टर के पिता ने दिल्ली पुलिस में इस सिलसिले में एक कंपलेंट दर्ज करवाई थी, कंपलेट के अनुसार, गुरचरण 22 अप्रैल 8.30 बजे घर से मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट गए थे लेकिन वो मुंबई नहीं पहुंचे और उनका फोन भी अनरीचेबल जा रहा था. गुरचरण के पिता जी ने जो कंपलेंट दर्ज कराई थी उसमें लिखा था कि मानसिक तौर पर उनके बेटे बिल्कुल ठीक हैं. हम उन्हें ढ़ूढ रहे हैं पर वो लापता हैं.
लापता होने से 4 दिन पहले गुरचरण ने अपने पिता जी को फोन पर विश किया था और लिखा था, ‘’डिवाइन बर्थडे टू फादर”. साथ ही गुरचरण ने अपने पिता की कई सारी तस्वीरों को जोड़कर एक वीडियो बनाया था. इन तस्वीरों को लेकर की गई पोस्ट में गुरचरण बहुत खुश नजर आ रहे थे.
View this post on Instagram
पुलिस को जांच के दौरान ये भी पता लगा है कि गुरचरण आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उन पर कई लोन भी हैं. वो मेडिटेशन में बहुत विश्वास रखते हैं और उन्होंने हिमालय जाने की इच्छा भी थी. आपको बता दें कि गुरचरण सिंह ने साल 2013 में तारक मेहता शो छोड़ दिया था फिर दर्शकों की डिमांड पर वापस आए लेकिन साल 2020 में उन्होंने फाइनली शो छोड़ दिया और उनकी जगह एक्टर बलविंदर सिंह सूरी को शो में लिया गया.
View this post on Instagram
शो में रोशन सिंह सोढी का किरदार ऐसा किरदार है जो अपने जोक्स और स्टाइल से लोगों को हंसाता है. इसमें वो सरदार जी हैं जो अपने गरैज चलाते हैं और गाड़ियों को रिपेयर करने का काम करते हैं. किरदार की बत करें तो वह हमेशा दूसरो को मदद करने के लिए तैयार रहता है. सोढी ने पारसी महिला रोशन से शादी की है और दोनों के एक बच्चा है गोगी उर्फ गुरुचरण सिंह सोढी. इसका किरदार भी बहुत हंसमुख है. दोनों बाप बेटे की जोड़ी लस्सी पीते रहते हैं और खुश रहते हैं.