बौलीवुड एक्टर विक्की कौशल आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने साल 2015 में फिल्म मसान से बौलीवुड में डेब्यू किया था. अपने करियर में विक्की ने बहुत अलग-अलग तरह की फिल्मों में काम किया. उनके परिवार के सभी सदस्य बहुत उत्साह के साथ विक्की का जन्मदिन मना रहे हैं
सोशल मीडिया पर विक्की के फैंस की ओर से ढेर सारी बधाइयां आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

विक्की ने अपने फिल्मी करियर में बहुत सारी फिल्में की हैं. हाल ही में विक्की ने विधु विनोद चोपड़ा का फिल्म डंकी में काम किया था जिसके लिए उनकी बहुत सराहना की जा रही है. आलिया भट्ट के साथ आई फिल्म राजी में भी विक्की ने ऐसी एक्टिंग की थी जिसने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. फिल्म सैम बहादुर में भारत के पहले एयर फील्ड मार्शल सैम मैनिकशौ की एक्टिंग ने भी दर्शकों को खूब प्रभावित किया था. फिल्म जरा हटके जरा बचके में एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ विक्की की केमेस्ट्री भी फैंस को खूब पसंद आई थी.

फिल्म उड़ी में मेजर विहान सिंह शेरगिल के रोल में भी विक्की को खूब पसंद किया गया इस फिल्म को दर्शकों ने भी खूब सराहा था. रनबीर कपूर की फिल्म संजू में भी एक्टर विक्की कौशल में रनबीर कपूर के दोस्त का रोल किया था जिसकों दर्शकों ने बहुत पसंद किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sham Kaushal (@shamkaushal09)

विक्की ने एक्ट्रेस कटरीना कैफ से साल 2021 में राजस्थान में शादी कर ली थी. विक्की के पिता श्याम कौशल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर विक्की की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “हैपी बर्थडे पुत्तर मैं तुमसे प्यार करता हूं और मुझे तुम पर गर्व है”. उन्होंने एक 23 साल पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें छोटे विक्की ने तलवार पकड़ रखी है श्याम जी आगे लिखते हैं. “सब रब दी मेहर जोर की झप्पी.”

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...