गुरु रंधावा अपनी उम्दा गायकी से एक अलग पहचान बना रखते हैं. उन के कई सारे गाने सुपरहिट हुए हैं. अब गुरु रंधावा पहली बार जी टीवी के मशहूर म्यूजिकल शो ‘सारेगामापा’ में जज के रूप में नजर आएंगे.

गुरु रंधावा के अलावा ‘सारेगामापा’ के जजों के पैनल में 2 और जज हैं जो जोड़ी में नजर आएंगे, जिस में एक संगीतकार सचिन जिगर और मशहूर गायक सचेत परंपरा बतौर जज के रूप में नजर आने वाले हैं.

गुरु रंधावा के अनुसार, जब वह तीसरी क्लास में थे तभी से उन को गाने का शौक था और इतनी छोटी उम्र में उन की इच्छा थी कि वह टीवी पर नजर आएं.

गुरु रंधावा की इसी इच्छा ने बतौर गायक संगीतमय सफर के लिए संघर्षभरा सफर शुरू किया जो उन को पंजाब से दिल्ली और दिल्ली से मुंबई तक ले आया. आखिरकार उन की टीवी पर दिखने की इच्छा बहुत ही सम्मान के साथ पूरी हुई जिस के चलते गुरु रंधावा पहली बार बतौर जज जी टीवी के ‘सारेगामापा’ में नजर आएंगे.

गुरु रंधावा के कई सारे गाने सुपरहिट रहे हैं जिन में कई गाने उन्होंने खुद लिखे हैं। इन गानों में गुरु रंधावा के टूटे हुए दिल की दास्तान भी नजर आती है.

गुरु रंधावा के औल टाइम फेवरिट गाने

‘नाच मेरी रानी…’ ,’पटोला पटोला..’,’क्रेजी हबीबी…’,’इन्नी सोनी…’,’हूस देट गर्ल…’,’डांस मेरी रानी…’,’हाई रेटेड गबरू…,”हुस्न ईरानी…’,’इशारे तेरे..’,’इश्क तेरा..’,’लड़की लाहौर दी…’,’मेड इन इंडिया…’,’बन जा रानी…’,’इशारे तेरे…’,’लाहौर..’,’पागल…’ आदि कई गाने हैं गुरु रंधावा के जिन के लाखों में फौलोवर्स हैं.

प्यार में दिल टूटा था

कहते हैं कि दिल टूटने से तकलीफ तो बहुत होती है मगर जिंदगीभर का आरंभ हो जाता है। ऐसा ही कुछ गुरु रंधावा के साथ भी हुआ.

गुरु के अनुसार,”जब मैं 18 साल का था तो एक लड़की मेरी जिंदगी में आई थी, जो मुझ से उम्र में बड़ी थी. शायद उस वक्त वह 23- 24 साल की थी. मैं उस के प्यार में पड़ गया था. उसी की वजह से मैं पंजाब से दिल्ली आया. उस ने मुझे काफी कुछ सिखाया। सही ढंग से कपड़े पहनना, बोलना वगैरह। मुझे इंग्लिश नहीं आती थी जिस की वजह से मैं ने इंग्लिश सीखी। मैं इंग्लिश फिल्में देख कर सबटाइटल के जरिए इंग्लिश बोलना सीखता था. लेकिन बाद में मेरा ब्रेकअप हो गया। उस ने मेरा साथ छोड़ दिया और कहीं और शादी कर ली. उस के बाद मैं काफी समय तक निराशा रहा. लेकिन बाद में मुझे अपने डैडी का खयाल आया जिन्होंने मेरे लिए कई सपने देखे थे. लिहाजा, मैं ने अपनेआप को संभालते हुए नई राह पकड़ी और अपना पूरा फोकस अपने काम पर, अपने कैरियर पर लगा दिया.”

कामयाबी का राज

“जब मेरा पहला गाना रिलीज हुआ तो उसी लड़की का फोन आया जिस से मैं बेहद प्यार करता था. उस ने बताया कि उस के ससुराल वाले मेरे फैन हैं. उस दिन मुझे एहसास हुआ कि वक्त बुरा हो या अच्छा, कभी होश नहीं खोना चाहिए क्योंकि उस का नुकसान सिर्फ और सिर्फ आप को और आप के परिवार को होता है.

“शायद अगर उस वक्त मैं अपनेआप को नहीं संभालता तो आज आप के सामने इंटरव्यू नहीं दे रहा होता. शायद इतना कामयाब भी नहीं होता.”

गुरु रंधावा की कुछ समय पहले बतौर हीरो एक फिल्म भी रिलीज हुई है जिस का नाम ‘कुछ खट्टा हो जाए’ है। यह एक कौमेडी फिल्म है और इस में गुरु रंधावा के साथ हीरोइन साई मांजरेकर हैं.

नामचीन कलाकार

गौरतलब है 1995 में शुरू हुआ म्यूजिकल शो सारेगामापा टीवी इंडस्ट्री का सब से लोकप्रिय म्यूजिकल शो है जिस में इस से पहले कई और दिग्गज गायक और संगीतकार को बतौर जज इस शो में जज करते नजर आए हैं। अनु मलिक, हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक, शंकर महादेवन आदि कई जजों ने इस शो में आ कर चार चांद लगाए हैं।

इस बार गुरु रंधावा यह म्यूजिकल शो को जज करने वाले हैं जिस को ले कर वह बेहद ऐक्साइटेड और खुश हैं. गुरु रंधावा के अनुसार वे ‘सारेगामापा’ में जज बन कर बेहद ऐक्साइटेड है.

गुरु रंधावा ने अपने काम को पूरी गंभीरता से अंजाम देने की बात कही है। उन के अनुसार उन्हें हंसीमजाक बहुत पसंद है। वह कभी गंभीर नहीं होते. लेकिन इस शो को जज करते समय वह पूरी गंभीरता के साथ अपने फैसले देंगे.

पंजाबी गायक गुरु रंधावा की खासतौर पर महिला प्रशंसक ज्यादा हैं. लिहाजा, ‘सारेगामापा’ में गुरु रंधावा को बतौर जज देख कर उनकी महिला फैन फौलोइंग जरूर खुश हो जाएगी. जी टीवी का यह पौपुलर सैंसेशनल म्यूजिकल शो 14 सितंबर 2024 को हर शनिवार और रविवार रात 9:00 बजे जी टीवी पर टैलीकास्ट होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...