प्रसिद्ध पंजाबी गायक ,गीतकार, कंपोजर, गुरु रंधावा, जिन्होंने म्यूजिकल इंडस्ट्री में अपनी गायकी से एक अलग पहचान बना रखी है. उनके कई सारे गाने सुपरहिट है. वही पंजाबी गायक गुरु रंधावा पहली बार जी टीवी के प्रसिद्ध म्यूजिकल शो सारेगामापा में तीसरे जज के रूप में नजर आएंगे.

गुरु रंधावा के अलावा सारेगामा के जजों के पैनल में दो और जज है जो जोड़ी में नजर आएंगे. जिसमें एक संगीतकार सचिन जिगर और प्रसिद्ध गायक सचेत परंपरा बतौर जज के रूप में नजर आने वाले हैं.
गुरु रंधावा के अनुसार जब वह तीसरी क्लास में थे तभी से गाने के शौकीन हैं और इतनी छोटी उम्र में उनकी इच्छा थी कि वह टीवी पर नजर आए.

गुरु रंधावा की इसी इच्छा ने बतौर गायक संगीतमय सफर के लिए संघर्ष भरा सफर शुरू किया . जो उनको पंजाब से दिल्ली और दिल्ली से मुंबई तक ले आया. आखिरकार उनकी टीवी पर दिखने की इच्छा बहुत ही सम्मान के साथ पूरी हुई. जिसके चलते गुरु रंधावा पहली बार बतौर जज जी टीवी के सारेगामापा में नजर आएंगे.

गुरु रंधावा के कई सारे गाने सुपरहिट हैं जिसमे कई गाने उन्होंने खुद लिखे हैं , इन गानों में गुरु रंधावा के टूटे हुए दिल की दास्तान भी नजर आती है.

गुरु रंधावा के औल टाइम फेवरेट गाने कुछ प्रकार हैं...

नाच मेरी रानी..., पटोला पटोला.., क्रेज़ी हबीबी ..,इन्नी सोनी..., हूस देट गर्ल..., डांस मेरी रानी..., हाई रेटेड गबरू..., हुस्न ईरानी..., इशारे तेरे.., इश्क तेरा.., लड़की लाहौर दी..., मेड इन इंडिया... बन जा रानी.., इशारे तेरे..., लाहौर.., पागल.., आदि कई गाने है गुरु रंधावा के जिनके मिलियन्स में फौलोवर है.
गुरु रंधावा का भी प्यार में दिल टूटा है..

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...