होली रंगों का त्योहार है, जिसमे खुशियां, एक दूसरे से मिलना, साथ खाना और मौज – मस्ती करना आदि सब शामिल होता है. अधिकतर फिल्मों में भी होली के दृश्य फिल्माएँ जाते है, जिसे दर्शक देखना पसंद करते है. ऐसे दृश्यों को शूट करने वाले हमारे सेलेब्स भी इस उत्सव को मनाने मे पीछे नहीं, वे अपने रियल लाइफ मे होली को कैसे मनाने वाले है, आइए जानते है.
जेसन थाम

डांसर, कोरियोग्राफर और अभिनेता जेसन थाम कहते है कि मैँ होली को अपने दोस्तों के साथ मनाना पसंद करता हूँ, जिसमें रंग और स्वादिष्ट भोजन सबसे प्रमुख होता है, क्योंकि इसमें सबसे मिलने का अच्छा अवसर मिलता है, साथ ही छुट्टी भी होती है, इसलिए गप – शप भी खूब होती है. मुझे हमेशा से किसी भी त्योहार को मनाना बहुत पसंद है, क्योंकि व्यस्त जीवन से निकलकर कुछ समय अच्छा बिताने का ये एक अच्छा मौका होता है, जो मुझे फिर से अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित करती है.
सागर पारेख

धारावाहिक अनुपमा फेम समर उर्फ सागर पारेख कहते है कि मुझे होली का त्योहार बहुत उत्साहित करता है. मेरे लिए ये केवल रंगों या स्वादिष्ट भोजन का त्योहार नहीं है, बल्कि खुशी को सेलिब्रैट करने का उत्सव है, जो मेरे बचपन की याद दिलाती है. मुझे याद आता है जब बचपन में अलग – अलग रंगों में रंगकर हम सभी खुशियों को मनाते थे और बहुत इन्जॉय किया करते थे. ये त्योहार मेर दिल के बहुत करीब है, जब मुझे होली की खास मिठाई गुजिया मालपूआ के साथ चाट और समोसा भी खाने को मिलता है. मैँ इस बार अपने दोस्तों और परिवार के साथ होली मनाने वाला हूँ, जिससे मुझे अधिक इन्जॉइमन्ट मिले.
मदिराक्षी मुंडले

अभिनेत्री मदिराक्षी मुंडले का कहना है कि मुझे पता नहीं कि उस दिन मेरा शूट रहेगा या नहीं, लेकिन बड़े होने के बाद मुझे होली का त्योहार हमेशा पसंद आया है. बचपन की बात याद करें तो मुझे हंसी आती है, मैं अपने दोस्तों के साथ मिलकर सभी को बाहर निकालती थी और उनपर रंग लगाती थी. मुंबई मे होली मनाने का तरीका अलग होता है,यहाँ होली पर इंडस्ट्री की दोस्तों के साथ पार्टी होती है, साथ ही कुछ फिल्मों के मजेदार होली के संगीत बजते है, जिसपर डांस भी करते है. अगर मुझे समय मिलेगा, तो मैँ भी सभी के साथ इस बार पार्टी मे जाने की कोशिश करूंगी.
आदेश चौधरी
ससुराल सिमर का फ़ेम आदेश चौधरी कहते है कि इस बार मैँ अपने घर अलीगढ़ जाना चाहता हूँ. इस साल कुछ अलग नहीं होने वाला है, हर साल की तरह इस साल भी मैँ अपने पेरेंट्स और दोस्तों के साथ अलीगढ़ मे होली खेलने वाला हूँ. होली मे गुजिया और शकरपाड़ा मेरे लिए खास पारंपरिक फूड होता है, जिसे मैँ खाना पसंद करता हूँ. इस उत्सव को मनाने के साथ – साथ मैँ अपने पुरानी यादों को ताज़ा भी करना चाहता हूँ.
किरन खोजे

अभिनेत्री किरन खोजे कहती है कि मैँ अहमद नगर की हूँ, बचपन से ही होली मेरे लिए बहुत खास रहा है. वहाँ रंग पंचमी से ही रंग खेलना शुरू हो जाता है. होली के दिन मेरी माँ और पड़ोसी मिलकर रंगों को एक बड़े पात्र में मिलाते है और उसी रंग से सबको सरोबार किया जाता है. मेरे पिता सबकी पिक्चर क्लिक करते है. असल मे होली खुशियों को साथ मिलकर मनाने का त्योहार है. इस बार मैँ अपने दोस्तों के साथ इसे मनाने वाली हूँ और इस बार मैँ ऑर्गेनिक होली खेलना चाहती हूँ.