Holi 2025 : होली का त्योहार एक बार फिर से लौट आया है. लिहाजा, बाजार में गुलाल से ले कर पिचकारी तक की बहार है. हर तरफ होली जश्न की तैयारी है. ऐसे में भला बौलीवुड कैसे अछूता रह सकता है, जहां हर त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है और यहां न कोई जातपात का भेदभाव है, न ही कोई उम्र की सीमा. अगर कुछ है तो वह है ढेर सारी मस्ती और मस्ती भरा माहौल. ऐसे में, होली ही ऐसा त्योहार है जहां रंगों के साथ मजा लेते हुए मस्ती करने का पूरा माहौल होता है.

शायद यही वजह है कि बौलीवुड में मशहूर हस्तियां अपने घरों में होली या यों कहिए होली पार्टी का आयोजन करते हैं, जिस में सारे फिल्मी सितारे होली खेलने के लिए शामिल होते हैं.

होली के दिन शूटिंग वगैरह बंद रहती है और सिर्फ होली पार्टी का धमाल होता है, जिस में नाचगाना और तरहतरह के रंगों से एकदूसरे का मुंह रंगना, ढेर सारी मिठाइयां खाना आदि सबकुछ शामिल होता है.

बौलीवुड स्टार्स और उन के घरों में होली का जश्न

अगर सार्वजनिक तौर पर होली मनाने की बात करें तो इस की शुरुआत शोमैन राज कपूर के आरके स्टूडियो से हुई थी जहां हर साल वे होली पार्टी का आयोजन जोरशोर से करते थे और वहां लगभग पूरी फिल्म इंडस्ट्री होली की पार्टी में शामिल होती थी.

आरके स्टूडियो में राज कपूर की होली पार्टी में शामिल होना बौलीवुड कलाकारों के लिए गर्व की बात मानी जाती थी. सिर्फ देव आनंद ही थे जो राज कपूर की होली पार्टी में शामिल नहीं होते थे, क्योंकि देव आनंद को होली खेलना पसंद नहीं था.

इस के बाद धीरेधीरे कई और सितारों ने अपने घरों में होली पार्टी का आयोजन किया जिस में अमिताभ बच्चन के घर की होली पार्टी, सुभाष घई के घर की होली पार्टी, जावेद अख्तर व शबाना आजमी के घर की होली पार्टी में जम कर होली मनाई जाती थी. शाहरुख खान और सुभाष घई आदि बड़ीबड़ी हस्तियों ने अपने घरों में जोरदार होली पार्टी का आयोजन किया, जिस में लगभग पूरी इंडस्ट्री न सिर्फ शामिल होती थी बल्कि फूलों, धमाल, मस्ती, रंगबाजी का आनंद उठाया करते थे.

फिल्ममेकर यश चोपड़ा भी अपने घर में होली पार्टी का आयोजन करते थे जिस में एक बार मशहूर नृत्यांगना सितारा देवी ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर शमां बांध दिया था.

रंग बरसे भीगे चुनरवाली…

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने होली पर कई सारे गाने गए हैं, जैसे ‘रंग बरसे भीगे चुनरवाली…’ ‘होली खेले रघुवीरा अवध में…’ वगैरह. लेकिन यह बहुत कम लोग जानते हैं कि अमिताभ बच्चन ने अपनी शुरुआती दौर में राज कपूर की होली पार्टी में पहली बार ‘रंग बरसे भीगे चुनरवाली…’ गीत गाया था जो सभी को बहुत पसंद आया था और उस के कुछ समय बाद ही यश चोपड़ा ने फिल्म ‘सिलसिला’ में अमिताभ बच्चन की आवाज में ‘रंग बरसे…’ गाना फिल्म में प्रस्तुत किया था जो आज भी लोकप्रिय है. आज तकरीबन हर होली पार्टी में अमिताभ बच्चन द्वारा गाए होली के गाने खूब धूम मचाते हैं.

होली से जुड़ी यादें

होली का त्योहार भले ही एक दिन का होता है, लेकिन इस से जुड़ी यादें बौलीवुड सितारों को हमेशा याद रहती हैं जैसेकि अभिषेक बच्चन को अपनी पहली होली अभी तक याद है जब उन्होंने अपने ही घर में हुई होली पार्टी में फिल्म ‘माचिस’ का लोकप्रिय गीत ‘चप्पाचप्पा चरखा चले…’ गाने पर डांस किया था.

इस के अलावा उन के घर में रंगों से भरा हुआ एक बड़ा सा टब रहता था जिस में उन के घर आए कलाकारों को सब से पहले उस रंगों से भरे टब में डुबकी लगानी पड़ती थी जोकि बहुत ही मजेदार होता था.

किस तरह मनाते हैं ये स्टार्स होली, जानिए खुद उन्हीं की जबानी :

शाहरुख खान : मुझे अपनी पहली होली याद है जब मैं ने अपनी पत्नी गौरी के साथ सुभाष घई की पार्टी में फुल मस्ती की थी. हम दोनों ने बहुत डांस भी किया था. इस होली पार्टी में एकदूसरे को बहुत रंग लगाया था और बहुत डांस व गाना भी हुआ था. जितना मजा मैं ने उस होली पार्टी में किया था, उतना मजा मैं ने आज तक नहीं किया. हालांकि मेरे भी घर में होली पार्टी का आयोजन हुआ है जिस में फैमिली और फ्रैंड्स शामिल हुए थे. उस दौरान भी हम ने बहुत मजे किए.

अर्चना पूरन सिंह : मुझे होली मनाना बहुत पसंद है, इसलिए मैं होली मनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती. मुझे आज भी याद है जब अभिषेक बच्चन बहुत छोटा था और अमिताभ बच्चनजी के यहां होली की पार्टी थी. उस वक्त जब मैं पार्टी में गई तो अभिषेक ने मुझे रंगों से भरे टब में धकेल दिया, क्योंकि उस वक्त मैं मैंटली इस बात को ले कर तैयार नहीं थी इसलिए मेरा बैलेंस भी बिगड़ गया और मेरे सारे कपड़े भीग गए. उस के बाद अभिषेक को डांट भी पड़ी थी मेरे साथ ऐसी मस्ती करने के लिए.

अर्चना बताती हैं कि इस के अलावा कपिल शर्मा के शो में भी हमेशा होली का त्योहार मनाया जाता है जिस में हम सभी लोग बहुत मस्ती करते हैं. भारती और कृष्णा तो इतने मजेदार हैं कि उन के साथ होली का मजा दोगुना हो जाता है.

माधुरी दीक्षित : मैं होली बहुत कम खेलती हूं, क्योंकि मुझे अचानक से जो रंग लगाने आते हैं या रंगों से भरे पानी के टब में धकेल देते हैं, यह सब मुझे बहुत डरावना लगता है. इसलिए मैं फिल्म वाली होली पार्टी में कम ही जाती हूं. मुझे बचपन की होली ज्यादा अच्छी लगती थी जिस में मैं फ्रैंड्स के साथ मिल कर लोगों पर पानी से भरे गुब्बारे मारा करती थी और पूरा दिन अपने फ्रैंड्स के साथ होली खेलती नहीं थकती थी. इस दौरान एक फ्रैंड ने मुझे पक्का रंग लगा दिया था, जो काफी दिनों तक मेरे चेहरे से नहीं हटा था.

स्टार्स जिन्हें होली खेलना पसंद नहीं

देव आनंद की तरह रणबीर कपूर भी होली नहीं खेलते क्योंकि उन को रंगों से ऐलर्जी है. रणबीर कपूर की तरह रणवीर सिंह भी होली नहीं खेलते क्योंकि उन को डर लगता है कि कहीं कोई गंदा पानी, गंदे कलर का इस्तेमाल कर के स्किन को खराब न कर दें. इसी तरह टाइगर श्रौफ, जौन अब्राहम और कृति सेनन को भी होली खेलना पसंद नहीं है.

सब से खास बात यह है कि बौलीवुड के परफैक्शनिस्ट आमिर खान का जन्म होली के दिन ही हुआ था और उन की दाईमां ने आमिर खान को पहली बार गुलाल लगाया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...