फिल्म ‘ इसी लाइफ में ‘ से चर्चित होने वाली अभिनेत्री संदीपा धर प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर है. उन्हें हमेशा से कुछ अलग करने की इच्छा रहती थी, जिसमें साथ दिया उनकी माँ सुषमा धर और पिता एम् के धर ने. उन्हें कभी लगा नहीं था कि वह एक दिन अभिनेत्री के नाम से पहचानी जायेंगी. वह अभिनय को एन्जॉय करती है और हर तरह की फिल्मों में काम करना चाहती है. स्वभाव से हंसमुख और विनम्र संदीपा को हमेशा हर नई भूमिका आकर्षित करती है. उनकी वेब सीरीज ‘बिसात’ रिलीज हो चुकी है, जिसमें उनकी भूमिका को सभी सराह रहे है, उन्होंने वेब सीरीज के बारें में बात की पेश है कुछ अंश.
सवाल-इस वेब सीरीज को करने की खास वजह क्या रही?
इसकी कहानी मुझे बहुत पसंद आई थी, क्योंकि इसे जिस तरीके से लिखी गयी है, वह मुझे अच्छी लगी. यह एक मर्डर मिस्ट्री है और अंत में मर्डर करने वाले का पता चलता है. जब मैं इसकी स्क्रिप्ट पढ़ रही थी, तो बार-बार अगले एपिसोड को पढने की इच्छा हो रही थी. मैंने एक दर्शक की तरह इसे पढ़ी और मुझे मज़ा आया. इसके अलावा निर्देशक विक्रम भट्ट इस तरह की फिल्मों के लिए ही जाने जाते है, इसलिए ‘ना’ कहने की कोई वजह नहीं थी. मुझे हमेशा से लेयर्ड चरित्र निभाना पसंद है, जिसकी ताक में मैं हमेशा रहती हूं. मुझे महिलाओं को बेचारी जैसे प्रेडिक्ट करना पसंद नहीं होता, जैसा अधिकतर फिल्मों में दिखाया जाता है.
सवाल-एक मनोचिकित्सक की भूमिका निभाने के लिए आपको कितनी तैयारी करनी पड़ी?
मुझे बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि इससे पहले मैं कभी भी किसी मनोचिकित्सक ने नहीं मिली थी. मुझे पता भी नहीं था कि ये कैसे होता है और किस तरीके से व्यक्ति की चिकित्सा करते है. शूटिंग से पहले डेढ़ महीने मैंने कई मनोचिकित्सक से मिली, उनसे बातचीत कर उनके हांव-भांव जानने की कोशिश की, क्योंकि उनके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारें में समझना जरुरी था.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन