भाईबहन का रिश्ता प्यार और सम्मान से भरा होता है .जो जीवन के हर मोड़ पर दोनों के बीच गहरा बंधन बनाए रखता है. एक दूसरे की खुशियों में खुश होना और दुख के पलों में साथ खड़े रहने का अपना अलग ही आनंद है. ऐसा ही रिश्ता बौलीवुड के हैंडसम और, फिटनेस फ्रीक एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी कजिन सिस्टर पश्मीना रोशन का है. दोनों के रिश्ते में आपसी सम्मान और प्रशंसा की झलक मिलती है, जिसमें ऋतिक अपनी यंगर कजिन सिस्टर के लिए एक गाड फादर की भूमिका निभाते हैं.
सोशल मीडिया बना जरिया
आपको बता दे बौलीवुड के फेमस एक्टर ऋतिक रोशन इस समय अपनी कजिन सिस्टर पश्मीना रोशन की सक्सेस को एंजौय कर रहे हैं, पश्मीना ने हाल ही में फिल्म “इश्क विश्क रिबाउंड” से धमाकेदार एंट्री की है. पश्मीना को उनके रोल के लिए खूब वाहीवाही मिल रही है. इस बात से पश्मीना के भाई ऋतिक बहुत प्राउड फील कर खुश हो रहे है अपनी खुशी को जाहिर करने से खुद को रोक नही पाएं उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बहन की तारीफ करते हुए इमोशनल मैसेज लिखा वो मैसेज क्या है आइये बताते हैं-
इमोशनल मैसेज
आपको बता दें इंस्टाग्राम पर ऋतिक ने पश्मीना के साथ एक फोटो पोस्ट की और उनके हुनर की तारीफ करते हुए एक दिल की गहराइयों से मैसेज लिखा. ऋतिक ने लिखा, “असली आप को जानना और आपको बड़े पर्दे पर पूरी तरह से किरदार में डूबे हुए देखना मेरे लिए एक रहस्योद्घाटन और किसी खुशी के अनुभव से कम नहीं है, पाश.मेरा विश्वास करो, तुम्हारी क्षमता आसमान छू रही है और तुम इसे बहुत जल्द ही प्रकट कर दोगे, ठीक वैसे ही जैसे तुमने अपना पहला इश्क विश्क प्रकट किया था. तुम्हारी मौजूदगी में कुछ बेहद खास है.एक बार जब तुम इसे महसूस कर लोगे, तो तुम जान जाओगे कि इसका उपयोग कैसे करना है, इसकी रक्षा कैसे करनी है, इसका पोषण कैसे करना है. चलते रहो, पाश! अजेय रहो! मुझे तुम पर बहुत गर्व है.लव यू ❤️ डुग्गू भैया.”
रिश्ते में आपसी सम्मान और प्रशंसा की झलक
ऋतिक और पश्मीना के बीच बहुत ही करीबी रिश्ता है, अक्सर वे अपने-अपने सफर में एक-दूसरे का साथ देते हुए देखे जाते हैं बौलीवुड में स्टेबिलिस्ट (Established) एक्टर होने की वजह से ऋतिक हमेशा पश्मीना के लिए एक गाइडिंग फोर्स (guiding force) रहे हैं. उनके रिश्ते में आपसी सम्मान और प्रशंसा की झलक मिलती है, जिसमें ऋतिक अपनी यंगर कजिन सिस्टर के लिए एक गाड फादर की भूमिका निभाते हैं.
ऋतिक की ये पोस्ट स्ट्रौंग फैमिली रिलेशनशिप और उनकी अचीवमेंट्स पर प्राउड करने का प्रमाण है. वहीं दूसरी तरफ एक्टर ऋतिक रोशन की पर्सनल लाइफ को लेकर गॉसिप हो रही है कि एक्टर का उनकी गर्ल फ्रैंड सबा आजाद से ब्रेकअप हो गया है.