बोलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जो ग्रीक गॉड के नाम से जाने जाते हैं और बॉलीवुड के हैंडसम हीरोज में उनका नाम दर्ज है वह अब नई फिल्म Krrish 4 से डायरेक्शन का कार्यभार संभालने जा रहे हैं. इससे पहले बनी कृष की फ्रेंचाइजी अन्य कृष फिल्मे पहले से चर्चा में रही है. यही वजह है कि आदित्य चोपड़ा, ने यशराज के बैनर तले राकेश रोशन के साथ मिलकर कृष 4 बनाने का निर्णय लिया. जिस फिल्म को पहली बार रितिक रोशन डायरेक्शन करने जा रहे हैं.
हालांकि इससे पहले बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर रितिक रोशन फिल्म कोयला और भी कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके है . लिहाजा इस बार ऋतिक रोशन ने ऑफीशियली बतौर डायरेक्टरफिल्म कृष 4 का डायरेक्शन करने का फैसला लिया है.
गौरतलब है इससे पहले राकेश रोशन भी बतौर एक्टर सफल थे , और अच्छी फिल्में दे रहे थे, लेकिन अचानक उन्होंने भी डायरेक्टर बनने का फैसला किया. और एक्टिंग को पूरी तरह से छोड़ दिया. लेकिन खबरों के अनुसार रितिक ने एक्टिंग को अलविदा नहीं कहा है वह अपना अभिनय भी जारी रखेंगे.
अब खबर है कि कृष 4 के लिए दो मशहूर हीरोइन को भी साइन किया जा रहा है जो कि एक्ट्रेस नोरा फतेही और प्रीति जिंटा है. गौरतलब है प्रीति जिंटा पहले भी कृष फिल्म की फ्रेंचाइजी में बतौर हीरोइन काम कर चुकी है. नोरा फतेही के लिए यह पहली बार होगा यशराज फिल्म्स में बतौर हीरोइन काम करना. कृष 4 की रिलीज 2026 में होने वाली है.