‘मर्डर 3’ और ‘बौस’ में अपने हुस्न का जलवा दिखाने वाली अदिति राव हैदरी को आइटम गर्ल, आइटम सौंग में आइटम शब्द से सख्त चिढ़ है. उन के अनुसार आइटम गाना वह होता है, जिस में लड़की छोटे कपड़े पहनती है और सैक्सी दिखती है.अदिति का कहना है कि मैं घटिया नहीं दिखना चाहती हूं. मेरे लिए शिष्टता महत्त्वपूर्ण है इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं कोई आइटम सौंग करूंगी. लेकिन हां, अगर यह शिष्टतापूर्ण हुआ तो जरूर करूंगी. फिल्म ‘गुड्डू रंगीला’ के बाद अदिति की एक के बाद एक 4 फिल्में रिलीज होने के लिए लाइन में लगी हुई हैं. अब इन फिल्मों में अदिति ने ऐक्सपोज करने से कितना परहेज किया है, यह तो फिल्मों के रिलीज होने के बाद ही मालूम चलेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...