'ये काली काली आंखें' सीजन 2 में अपनी शानदार परफौर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, ताहिर राज भसीन अब नेटफ्लिक्स की आगामी रहस्यमयी थ्रिलर में नजर आने वाले हैं.
अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर ताहिर कहते हैं, "मुझे हमेशा से ऐसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना पसंद है जो कुछ नया और अलग करने की कोशिश करते हैं. यह थ्रिलर-मिस्ट्री वेब सीरीज हर उस चीज से भरपूर है, जो दर्शकों को रोमांचित करेगी और हर मोड़ पर चौंका देगी.
उन्होंने अपने निर्माता और निर्देशक का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "मुझे खुशी है कि सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा और मेरे निर्देशक रेंसिल डिसिल्वा जैसे दिग्गजों ने मुझे अपनी इस जबरदस्त कहानी के लिए उपयुक्त समझा. मैं उनके काम का हमेशा से फैन रहा हूं, और उनके साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है. इस सीरीज में इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन कलाकार भी पहली बार साथ आ रहे हैं, और मैं उनके साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. मुझे यकीन है कि हम सेट पर एक बेहतरीन रचनात्मक तालमेल बना पाएंगे और इस कहानी को जीवंत कर सकेंगे.
ताहिर ने आगे कहा, "नेटफ्लिक्स के साथ मेरा पिछला प्रोजेक्ट ‘ये काली काली आंखें’ जबरदस्त हिट रहा था और इस शो की अपनी अलग फैन फौलोइंग है. ऐसे में दर्शकों की इस नई वेब सीरीज से भी बड़ी उम्मीदें होंगी, और मुझे पूरा भरोसा है कि यह रहस्यमयी कहानी उन्हें पूरी तरह से बांधे रखेगी.
यह शो बौलीवुड के दिग्गज निर्माता सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस अल्केमी प्रोडक्शंस के तहत बनाया जा रहा है. इसे ‘रंग दे बसंती’ और ‘उंगली’ जैसी फिल्मों के लेखक-निर्देशक रेंसिल डिसिल्वा ने लिखा और निर्देशित किया है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन