सैफ अली खान के बेटे Ibrahim Ali Khan की हाल ही डेब्यू फिल्म नादानियां रिलीज हुई जिसमें उनके साथ श्री देवी की बेटी खुशी कपूर मुख्य भूमिका में थी. सोशल मीडिया पर अपने गुड लुक्स की वजह से छाए रहने वाले इब्राहिम की जब नादानियां रिलीज हुई तो सभी को उनसे बहुत उम्मीदें थी. लेकिन सिर्फ इस फिल्म ने ही नहीं इस फिल्म में काम कर रहे इब्राहिम के अभिनय ने भी सबको निराश कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई होनी शुरू हो गई एक आलोचक ने यहां तक कॉमेंट कर दिया कि फिल्म में इब्राहिम की नाक और श्री देवी की बेटी ख़ुशी कपूर के सिर्फ दांत नजर आ रहे है.
एक्टिंग के नाम पर दोनों जीरो है. ऐसी ही कई आलोचनाएं इस फिल्म के लिए एक्टर को सुननी पड़ी. जिसे सुनकर इब्राहिम बौखला गए और इसी आलोचना के तहत एक पत्रकार तैमूर ने नादानियां में इब्राहिम के खराब अभिनय ओर लंबी नाक पर कमेंट कर दिया .जिसके बाद इब्राहिम का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और इब्राहिम ने आव देखा ना ताव उस पत्रकार को ना सिर्फ भला बुरा कह दिया बल्कि उसको मारने पीटने की धमकी तक दे डाली.
जिसके बाद अपने गुस्सैल स्वभाव को लेकर वह बहुत ट्रोल हो रहे है. लोग उन्हें यही सलाह दे रहे है कि आलोचक और आलोचना को पॉजिटिव लेना सीखे तभी वो कुछ अच्छा कर पाएंगे. गौरतलब है सैफ अली खान को भी अपने करियर के शुरुआत में बहुत आलोचना सुननी पड़ी थी तब कही जा कर वो स्टार ओर अच्छे एक्टर कहलाए है. सो इब्राहिम को भी अपने पिता से संयम सीखना होगा. तभी वह अपने अभिनय कैरियर में कुछ अच्छा काम कर पाएंगे.