Ibrahim Ali Khan : फिल्मी सितारों के बच्चे किसी फिल्म में काम करने से पहले ही सेलिब्रिटी के बच्चे होने की वजह से चर्चा में बने रहते हैं, मीडिया से लेकर आम पब्लिक तक सभी की उन पर नजर होती है, उनकी बारीक से बारीक बात भी दर्शकों तक पहुंच जाती है. इसी के चलते सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जो सिर्फ हूबहू अपने पिता सैफ अली की तरह ही नहीं लगते बल्कि पिता की तरह आशिक मिजाज भी रखते हैं. इसी के चलते फिल्मों में आने से पहले ही इब्राहिम अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और इब्राहिम के बीच में काफी समय से प्यार की खिचड़ी पक रही है, यह दोनों हर जगह एक साथ पाए जाते हैं. लेकिन हाल ही में इब्राहिम अली पलक तिवारी के बजाय पुष्पा 2 की आइटम डांसर थप्पड़ मार दूंगी फेम श्री लीला के साथ गले मिलते और किस करते नजर आए, इब्राहिम श्री लीला का यह मेलजोल आशिकाना नहीं बल्कि दोस्ताना था.
श्री लीला और इब्राहिम दोनों एक साथ मेंङोक के ऑफिस से बाहर निकले और एक दूसरे को गले मिलते और किस करते नजर आए . इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे को प्यार भरी नजरों से भी देख रहे थे. दरअसल इब्राहिम और श्री लीला फिल्म दिलेर में एक साथ नजर आने वाले हैं. शायद इसी वजह से दोनों की नजदीकियां बढ़ गई हैं जो पलक तिवारी को टेंशन देने के लिए काफी है. हालांकि श्रीलीला 23 साल में दो बच्चों की मां है. लेकिन 23 साल में 2 बच्चों की मां बनने के बावजूद वह खूबसूरत और हौट नजर आती है और बौलीवुड में एंट्री करने को तैयार है.