सोशल मिडिया पर #MeToo कैंपेन का जबरदस्त असर होता दिख रहा है. हौलीवुड से शुरू हुए इस कैंपेन ने बौलीवुड इंडस्ट्री को भी बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. अब तक बौलीवुड के करीब 10 सेलिब्रिटीज पर महिला उत्पीडन का आरोप लग चुका हैं.

विकास बहल

 impact of metoo campaign

बौंबे वेलवेट के प्रमोशनल क्रू में शामिल एक महिला सदस्य ने हफिंगटन पोस्ट को दिए अपने इंटरव्यू में विकास बहल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. महिला ने इस बात की शिकायत अनुराग कश्यप से की थी पर उस वक्त इसपर कोई कार्यवाही नहीं की गई. अब जब मामला सामने आया है तो विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप ने खेद जताया है.

नाना पाटेकर

 impact of metoo campaign

इस कैंपेन के तहत सबसे पहले नाना पाटेकर पर गाज गिरी. अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने एक चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. मामला 2008 का था, जब वो दोनों ‘हार्न ओके प्लीज’ फिल्म की शूटींग कर रहे थे.

आलोक नाथ

 impact of metoo campaign

मशहूर अभिनेता आलोक नाथ का मामला भी हाल ही में सामने आया. पहले तो ‘तारा’ नाम के एक टीवी सीरियल की प्रोड्यूसर वनिता नंदा ने अपने फेसबुक पोस्ट में बिना किसी का नाम लिए लिखा कि, एक ‘संस्कारी’ शख्स ने भी उनका यौन उत्पीड़न किया है. बाद में एक एजेंसी से अपनी बातचीत में उन्होंने आलोक नाथ का नाम लिया.

विवेक अग्निहोत्री

impact of metoo campaign

नाना पाटेकर के बाद तनुश्री ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि, फिल्म चौकलेट के दौरान विवेक ने तनुश्री को कोएक्टर इरफान खान के साथ कपड़े उतार कर डांस करने को कहा था. इसके बाद विवेक ने तनुश्री के खिलाफ नोटिस भेज दिया है.

वैरमुत्थु

 impact of metoo campaign

तमिल इंडस्ट्री के जाने माने नाम वैरमुत्थु पर एक महिला ने उत्पीड़न का आरोप लगाया. हालांकि महिला ने अपनी पहचान नहीं सामने आने दी. वैरमुत्थु को नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है.

रजत कपूर

 impact of metoo campaign

मशहूर निर्देशक अभिनेता रजत कपूर पर एक महिला पत्रकार ने उत्पीड़न के आरोप लगाए. मामले के तूल पकड़ते ही रजत ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली. महिला पत्रकार का आरोप था कि एक इंटरव्यू के दौरान रजत ने उनसे गलत ढंग से बात की थी.

गौरांग दोषी

 impact of metoo campaign

अभिनेत्री फ्लोरा सैनी ने निर्माता गौरांग दोषी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. फेसबुक पर एक पोस्ट में फ्लोरा ने बताया, “गौरांग को डेट कर रही थीं. डेटिंग के दौरान गौरांग ने  मेरे साथ मारपीट की. उन्हें इंडस्ट्री में कभी भी काम नहीं मिलने की धमकी भी दी. गौरांग ने मुझे धमकी दी थी कि वह इस बात का ध्यान रखेगा कि फिल्म इंडस्ट्री में उसे काम न मिले.  और उसने ऐसा किया भी. मुझे फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया. लोग न तो मुझसे मिलना चाहते थे और न ही मेरा औडिशन लेना चाहते थे.”

चेतन भगत

 impact of metoo campaign

मशहूर लेखक चेतन भगत भी इस कैंपेन के निशाने पर आएं. एक महिला ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर चेतन के मैसेजेज का स्क्रीनशौट डाला था. जिसके बाद चेतन ने उस महिला और अपनी पत्नि से माफी मांगी.

उत्सव चक्रवर्ती और तन्मय भट्ट

 impact of metoo campaign

AIB के उत्सव चक्रवर्ती पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया. वहीं गुरसिमरन खांबा पर भी एक महिला ने इमोंशनल हैरसमेंट का आरोप लगाया. लाख छिपाने की कोशिश के बाद भी ये मामला सामने आया और आरोपी सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

कैलाश खेर

 impact of metoo campaign

महिला पत्रकार नताशा हेमरजानी ने कई सारे ट्वीट्स कर विस्तार में अपनी आपबीती साझा की है. उन्होंने सिंगर कैलाश खेर और मौडल जुल्फी सैयद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. कैलाश खेर ने अपना बचाव किया है. उन्होंने कहा, “जब मुझे इन आरोपों के बारे में पता चला तो बहुत निराशा हुई.” उन्होंने यह कहते हुए माफी मांगी कि यदि किसी को कोई बात गलत लगी है या किसी को गलतफहमी हुई है तो मैं माफी चाहता हूं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...