हाल ही में बौलीवुड के एक्टर नीरज वोरा का निधन हुआ. मौत से पहले वे करीब एक साल से कोमा में थे. उनकी मौत के बाद बौलीवुड इंडस्ट्री के लोग बेहद दुखी दिखाई दिए. पिछले साल अक्टूबर में उन्हें हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया. इसके बाद वे कोमा में चले गए और उन्होंने आखिर तक अपनी आंखें नहीं खोली. अंत में उन्हें उनके दोस्त फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के घर शिफ्ट कर दिया गया था, जहां उन्हें वैंटिलेटर पर रखा गया था. उनके दोस्त ने उन्हें बचाने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन वे इस कोशिश में सफल नहीं हो पाए.

नीरज की ही तरह साल 2017 में बौलीवुड के कई ऐसे कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. आइये जानते हैं ऐसे कलाकारों में बारे में..

शशि कपूर

shashi kapoor

बौलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर ने हाल ही में दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वे कई दिनों से सांस से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. आखिरी समय में वे कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. बता दें कि उन्हें 2011 में सरकार ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था, वहीं साल 2015 में उनको दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. बौलीवुड के ऐसे महान कलाकार के चले जाने से इंडस्ट्री को जरूर बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.

विनोद खन्ना

vinod khanna

बौलीवुड में अपने अभिनय का बड़ा योगदान देने वाले विनोद खन्ना ने 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से कई दिनों से जूझ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने आखिरी सांस ली. उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत साल 1968 मे फिल्म ‘मन का मीत’ से की, इस फिल्म में वे खलनायक के रूप में नजर आए थे. इसके बाद तो जैसे उन्होंने रुकने का नाम ही नहीं लिया और अपने फिल्मी करियर को बुलंदियों तक पहुंचाया. हीरो के रूप में पहचान बनाने के बाद विनोद खन्ना ने ‘आन मिलो सजना’ , ‘पूरब और पश्चिम’, ‘सच्चा झूठा’ जैसी फिल्मों में काम किया और 1971 में फिल्म ‘मेरे अपने’ से उन्हें अलग पहचान मिली.

ओम पुरी

om puri

मशहूर अभिनेता ओम पुरी ने 66 साल की उम्र में मुंबई स्थित अपने प्लैट में आखिरी सांस ली. लेकिन उनकी मौत पर कई सवाल खड़े हुए, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इस केस को अपने हाथ में ले लिया. 18 अक्टूबर 1950 को पटियाला में जन्मे ओमपुरी का पूरा नाम ओम राजेश पुरी था और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई थी. ओम पुरी ने फिल्म इंडस्ट्री को अपने जीवन के चालीस से ज्यादा साल दिए और इस दौरान अनेक फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखाया. उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्युट औफ इंडिया से ग्रेजुएशन किया था और इसके बाद वे नसीरूद्दीन शाह के साथ नेशनल स्कूल औफ ड्रामा में साथ थे. छह साल की उम्र में वे एक चाय वाले की दुकान पर काम करते थे, इस तरह उन्होंने बड़ी गरीबी में अपना बचपन व्यतीत किया.

रीमा लागू

rima laagu

बौलीवुड में मां के किरदार की वजह से फेमस हुई रीमा लागू ने कई फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है. उन्होंने उनकी मौत 18 मई, 2017 को हार्ट अटैक की वजह से हुई. उन्हें मौत से पहले दिन बेचैनी की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बाद में परिवारवालों को पता चला कि उन्हें माइल्ड हार्ट अटैक हुआ है. इसके बाद उनकी तबियत गिरती चली गई और करीब रात के 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. इसके बाद उनके एक्स हसबैंड को उनकी मौत की खबर दी गई.

सीताराम पांचाल

sitaram panchal

फिल्म पान सिंह तोमर में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतनेवाले सीताराम पांचाल की मौत किडनी और लंग कैंसर की वजह से हुई. इस दौरान उनका वजन मात्र 30 किलो रह गया था. उनकी मौत से पहले उनके मित्रों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये उनकी आर्थिक रूप से मदद करने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद यह पोस्ट कई दिनों तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. उनकी मौत से पहले तीन सालों से मित्र उनकी आर्थिक रूप से सहायता कर रहे थे, लेकिन इसके बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका. वे हरियाणा के कैथल जिले के डूंडर हेड़ी गांव में 1963 में जन्मे थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...