पंजाबी सौंग्स से लेकर बौलीवुड के गानों में धूम मचा चुके रैपर और सिंगर हनी सिंह (Honey Singh) बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. दरअसल, हाल ही में हनी सिंह की वाइफ शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया. साथ ही दावा किया कि वह कई बार उन्हें धोखा दे चुके हैं. हालांकि इन आरोपों पर अभी तक सिंगर ने कोई बयान नही दिया था. लेकिन अब उन्होने अपना पक्ष सामने रखा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

परिवार के लिए सामने आए हनी सिंह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

वाइफ शालिनी तलवार के सेक्सुअल हैरसमेंट और मेंटल हैरसमेंट के गंभीर आरोप लगाने के बाद हनी सिंह ने सोशलमीडिया पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘ये आरोप मुझे बहुत दर्द दे रहे हैं. मुझपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. आरोप लगाने वाली मेरी पत्नी है, जो 20 साल से मेरे साथ रह रही थी. ये आरोप बहुत गंभीर है. लोग अक्सर मेरे गाने और लिरिक्स पर सवाल खड़ा करते रहे. लोग मेरी सेहत के बारे में अफवाह फैलाते रहे. मीडिया भी मेरे बारे में बहुत कुछ निगेटिव लिखता रहा है. लेकिन मैं अब तक मैं चुप था पर अब बोलना जरूरी हो गया है. इस बार मेरे परिवार पर निशाना साधा गया है. मेरे बूढ़े माता पिता और बहन पर आरोप लगाए जा रहे हैं. इन लोगों ने बुरे समय में मेरी मदद की है. उस समय पूरी दुनिया मेरे खिलाफ थी. इन आरोपों ने मेरे परिवार की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है.’

ये भी पढ़ें- डांस से पहले पाखी को छोड़ गायब हो जाएगी काव्या, क्या करेगी अनुपमा

कोर्ट पर है भरोसा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

हनी सिंह ने आगे लिखा, ‘मैं 15 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं. मैं बहुत से सितारों के साथ काम किया है. हम किसी को पता है कि मैं और मेरी पत्नी का रिश्ता कैसा है. वो लंबे समय से मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा थी. वो अक्सर मेरे साथ शूटिंग पर भी साथ होती थी. मेरा बोलना जरूरी है. ये मामला अब कोर्ट में जा चुका है. मुझे अपने कानून पर पूरा यकीन है. जल्द ही सच सामने आएगा. मैं अपने फैंस से गुजारिश करना चाहता हूं कि फिलहाल किसी नतीजे पर कोई न पहुंचे. सच्चाई की जीत होगी. मुझे लगातार सपोर्ट करने के लिए आप सभी का शुक्रिया….’

बता दें, हनी सिंह की वाइफ शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा के हर्जाने के रूप में 10 करोड़ रुपये की मांग की है. साथ ही उन्होंने अपने ससुर पर गलत तरीके से छूने का भी आरोप लगाया है, जिसके बाद हनी सिंह ने सोशलमीडिया पर अपना बयान जारी किया है.

ये भी पढे़ं- #BachpanKaPyaar फेम Sahdev पहुंचा Indian Idol 12 के मंच, वायरल हुआ वीडियो

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...