धारावाहिक ‘कभी सौतन कभी सहेली’ से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली अनीता हसनंदानी को प्रसिद्धी धारावाहिक ‘काव्यांजलि’ के अंजलि नन्दा नामक किरदार से मिली. इसके बाद उसने कई धारावाहिकों की ओर अपने कदम बढ़ाएं. आज टीवी की सफल अभिनेत्रियों में उनकी गिनती होती है. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्में तमिल, तेलगू और कन्नड़ भाषाओँ में भी कीं. उनकी हिंदी फिल्म ‘कृष्णा काटेज’ भी थोड़ी सफल रही, आलोचकों ने उनके काम की काफी सराहना की. वह 5 सालों से शादीशुदा हैं और जब तनाव होता है, तो पति रोहित रेड्डी के साथ घूमने चली जाती हैं या गाना सुनती हैं. वह एक रिलैक्स जीवन जीती हैं और हमेशा खुश रहती हैं. अभी वह कलर्स टीवी पर ‘नागिन 3’ में अभिनय कर रही हैं, उनसे मिलकर बात करना रोचक था, पेश है अंश.

इस भूमिका को करने की वजह क्या है?

इसमें मैं विशाखा खन्ना की भूमिका निभा रही हूं जो बहुत ही अलग तरह की है. अब तक मैंने ऐसी भूमिका निभाई नहीं है. मैं खुश हूं कि मुझे हर तरह की भूमिका निभाने का मौका मिल रहा है.

नागिन की जो भूमिका इसमें आप निभा रही हैं, रियल लाइफ में ऐसी बातों पर कितना विश्वास करती हैं?

मैं सकारात्मक बातों, सौ प्रतिशत काम में मन लगाना, मेहनत करना आदि में विश्वास करती हूं. इंसान नागिन बन जाय, इस पर विश्वास नहीं करती. ये एक फिक्शन है, जिसे दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

आप अपनी जर्नी को कैसे देखती हैं?

मैं खुश हूं कि मुझे ऐसे अच्छे-अच्छे काम मिले जो मुश्किल थे. मैंने फिल्में भी की, लोग कहते हैं कि आपकी फिल्में चली नहीं, मुझे बुरा नहीं लगता, क्योंकि मैं एक साधारण परिवार से हूं, ऐसे में यहां तक पहुंचना भी मेरे लिए बड़ी बात है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...