ओड़िया फिल्म से हिंदी धारावाहिकों में काम करने वाली प्रकृति मिश्रा भुवनेश्वर की हैं. बचपन से ही उन्होंने कला का माहौल देखा है, उनके पिता मनमथ मिश्रा 30 साल से म्यूजिक डाइरेक्टर हैं और उनकी मां कृष्णप्रिया मिश्रा प्ले बैक सिंगर हैं. यही वजह है कि प्रकृति ने बाल कलाकार के रूप में ओड़िया फिल्मों में काम शुरू किया. उन्हें काम की सराहना मिली और उन्होंने कई कमर्शियल फिल्में भी की और साल 2018 में उन्हें ओड़िया फिल्म ‘हेलो आरसी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड भी मिला. वह अपने काम से बहुत संतुष्ट हैं, लेकिन उन्हें नेशनल लेवल पर कुछ करने की इच्छा हमेशा रही और इसी वजह से वह मुंबई पढ़ने आईं और पढ़ाई के साथ-साथ अभिनय के लिए आडिशन देती रहीं. इस दौरान उन्होंने कई छोटी-छोटी भूमिका निभाई और अब & टीवी की धरावाहिक ‘बिट्टी बिजनेस वाली’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं, उनसे बातचीत हुई पेश है अंश.

अपने बारें में बताएं  

बचपन से मैंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट की तरह काम किया मुझे मन था कि नेशनल लेवल पर बाहर आकर कुछ काम करू. उसी समय 2015 में मैं स्नातक के लिए मुंबई शिफ्ट हुई. उस समय ‘सिने स्टार की खोज’ जी टीवी पर आया था. उसमें मैं टौप 8 तक गयी. इस दौरान मैं ओड़िया फिल्में भी करती रही और बीच-बीच में मुंबई आकर आडिशन भी देती रही. ऐसा करते-करते मुझे ये धारावाहिक मिला. इसमें मैं मुख्य भूमिका निभा रही हूं, लेकिन मेरी ओड़िया फिल्म को जब नेशनल अवार्ड मिला और मैंने राष्ट्रपति से अवार्ड लिया तो वह पल मेरे लिए बहुत खुशनुमा था, क्योंकि काफी मेहनत और रिजेक्शन के बाद मुझे ये सम्मान मिला और आगे इससे भी अच्छा करने की प्रेरणा जगी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...