फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में मुख्य भूमिका निभाकर चर्चित हुए अभिनेता रणवीर सिंह ने बहुत कम समय में यह सिद्ध कर दिया है कि वे किसी भी किरदार को निभाने में सक्षम हैं. उन्होंने रोमांटिक, एक्शन, कौमेडी, ऐतिहासिक आदि हर तरह की फिल्मों में काम किया है. हंसमुख और विनम्र स्वभाव के अभिनेता रणवीर को बचपन से ही अभिनय का शौक था, लेकिन वे अभिनेता बनेंगे, ऐसा सोचा नहीं था. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने थिएटर में अभिनय करना शुरू कर दिया था. वे एक एनर्जेटिक अभिनेता के तौर पर माने जाते हैं और दिल खोलकर दर्शकों के बीच में रहना पसंद करते हैं. पिछले साल उनकी शादी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से हुई, जिन्हें वे अपने जीवन की बड़ी उपलब्धि मानते हैं.
रणवीर ने जितनी भी फिल्में की, लगभग सभी सफल रहीं, लेकिन कई बार उनकी अधिक एनर्जी से उनकी मुश्किलें भी बढ़ी हैं. एक फैशन शो में शोस्टापर बने रणवीर ने मंच पर रैप करते हुए छलांग लगा दी, जिससे पास बैठे कई दर्शकों को चोट लगी. बाद में उन्होंने अपनी मैच्युरिटी लेवल को कम कहकर आगे से ध्यान रखने की बात कही. उन्होंने फिल्म ‘गली ब्वाय’ में एक रैपर की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. उनसे हुई बातचीत के अंश इस प्रकार हैं.
आपका समय अब कैसा चल रहा है?
शादी के बाद से अब समय और अधिक अच्छा चल रहा है. जो मेहनत की थी, वह रंग ला रही है. साल 2018 मेरे लिए बहुत अच्छा समय रहा है. मेरे जीवन की दार्शनिकता यह है कि कर्म करो, फल की इच्छा मत रखो. मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि मेरे पास काम है और मैं रोज सुबह एक अभिनेता के तौर पर काम पर जाता हूं. मुझे अच्छे और मंझे हुए कलाकारों के साथ कलाकारी दिखाने का मौका मिल रहा है. फिल्म हिट हो या फ्लौप, मुझे अधिक फर्क नहीं पड़ता. मैं इसकी प्रक्रिया को अधिक एन्जाय करता हूं.
आप एक स्टार बन चुके हैं, इस स्टारडम को कैसे लेते हैं?
ये सही है कि मैं स्टार बन चुका हूं, पर मैंने इसके बारें में अधिक सोचा नहीं था. मुझे शोहरत की अधिक लालच नहीं है. मुझे तो हमेशा लगता है कि मेरी जर्नी अभी शुरू हुई है और अभी बहुत काम करना बाकी है. मुझे अच्छा लगता है जब मैं अपने हिसाब से फिल्में चुनता हूं और दर्शक मेरे फिल्म की तारीफ करते हैं. फिल्म ‘सिम्बा’ के लिए मैंने 15 बार हाल तक गया और दर्शकों के रिएक्शन को करीब से देखने की कोशिश की. ये भी सही है कि फिल्म को लोग तभी सफल मानते हैं, जब फिल्म अच्छा व्यवसाय करती है. मैं एक अभिनेता हूं और अच्छी फिल्में करना मेरा काम है.
आप अपने आप को किस बात में धनी मानते हैं?
मैंने कभी अपने आपको धनी नहीं माना, पर मेरे जीवन में मेरे परिवार, धर्मपत्नी और फैन्स का बहुत सारा प्यार है, जिसमें मैं धनी हूं.
आपने इस फिल्म में गाना भी गाया, संगीत से कितना प्यार है? क्या आपकी और दीपिका के संगीत सुनने की रूचि एक है?
मैं गा नहीं सकता, पर इस फिल्म में मैंने रैप किया, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. पहले भी मैंने किसी टौक शो, लाइव शो और विज्ञापन में रैप किया है. संगीत मुझे बहुत पसंद है. दिनभर मैं संगीत सुनता हूं. मुझे थोड़ा लाउड संगीत पसंद है, जबकि दीपिका शांत म्यूजिक सुनती हैं.
अभिनेता बनना एक इत्तफाक है, या बचपन से इच्छा थी?
मैं बचपन में बहुत कुछ बनना चाहता था. कभी रैपर, कभी क्रिकेटर बनने की बात सोची थी पर अभिनेता बनूंगा ये नहीं सोचा था, जबकि अभिनय मुझे बहुत पसंद था. अभी अभिनेता बनने के बाद सारी इच्छाएं पूरी हो रही हैं. मसलम अगर मैंने रैपर की भूमिका निभाई, तो उसे लाइव किया. क्रिकेटर अभिनय के लिए उसकी प्रैक्टिस कई घंटे कर रहा हूं. मैं अपने किरदार को पूरी तरह से जी लेता हूं.
फिल्मों में कई बार दिखाया जाता है कि एक गरीब लड़का या लड़की एक समय के बाद कलाकार बन जाते हैं, इसे देखते हुए कई बच्चे अपना शहर छोड़कर मुंबई अभिनय के लिए आ जाते हैं और बाद में वे कुछ नहीं बन पाते, आपके हिसाब से रियलिटी क्या है?
बहुत मुश्किल है इंडस्ट्री में अपने आप को स्टैब्लिश करना. मुंबई एक ऐसी महानगरी है, जहां बाहर से लोग सपने लेकर यहां आते हैं और कुछ करना चाहते हैं. बहुत संघर्ष होता है. मैं मुंबई में ही पला बड़ा हूं, फिर भी मुझे साढ़े तीन साल संघर्ष करना पड़ा. जब कोई ब्रेक नजर नहीं आ रहा था, तो वह दौर बहुत मुश्किल था. अमेरिका से पढ़कर आने पर भी कोई नौकरी नहीं थी. वित्तीय रूप से भी मैं बहुत स्ट्रोंग नहीं था, क्योंकि मंदी का दौर था. उस समय फिल्में भी कम बन रही थीं और नए चेहरे के साथ तो कोई भी फिल्म बनाना ही नहीं चाह रहा था. कभी-कभी मैं बहुत उदास भी रहता था, लेकिन मैंने धीरज धरा और अंत में काम मिला.
आप कई बार फैन्स के बीच में जाते हैं और कुछ समस्या कई बार आती है, क्या अब आप इस बारें में सावधानी बरतेंगे कि आगे ऐसा न हो?
अवश्य, मैंने हमेशा अपने फैन्स को खुशी देना चाहा. इसमें मुझे सम्हलने की भी जरुरत है. मेरी परिपक्वता ही इसे ठीक कर देगी, पर मैं हर फैन्स से मिलकर हाथ मिलाना, गले मिलना, सेल्फी लेना चाहता हूं. मैं अपना प्यार दर्शकों तक हमेशा पहुंचाने की कोशिश करता रहता हूं.