बहुमुखी प्रतिभा की धनी श्रेया धनवंतरी बीटेक की डिग्रीधरी इंजीनियर होने के साथ साथ कवि, लेखक, निर्देशक व अभिनेत्री हैं. उनका प्रारंभिक जीवन भारत से बाहर ही बीता. पर उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए वह दिल्ली यानी कि भारत आ गयी थीं. 2010 में जब वह बीटेक की पढ़ाई कर रही थीं, तभी उन्हें तेलगू भाषा की फिल्म ‘‘स्नेह गीतम’’ में अभिनय करने का अवसर मिला था. पर अब वह 18 जनवरी को प्रदर्शित हो रही फिल्म ‘‘व्हाय चीट इंडिया’’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके हीरो इमरान हाशमी हैं. मजेदार बात यह है कि श्रेया धनवंतरी अपने करियर की पहली फिल्म ‘‘व्हाय चीट इंडिया’’को ही बताती हैं.
2010 में आपने पहली बार तेलगू भाषा की फिल्म ‘‘स्नेह गीतम’’ की थी. अब पूरे आठ वर्ष बाद आपने फिल्म ‘‘व्हाय चीट इंडिया’’ की है? इतना लंबा अंतराल क्यों?
सच यह है कि ‘‘व्हाय चीट इंडिया’’ मेरे अभिनय करियर की पहली फीचर फिल्म है. जब मैं बीटेक की पढ़ाई कर रही थी, उसी वक्त मुझे तेलगू फिल्म ‘‘स्नेह गीतम’’ में तो छोटा सा किरदार निभाने का अवसर मिला था. मुझे अचानक किसी फिल्म से जुड़ने का मौका मिला, तो मैंने कर लिया था. पर उस फिल्म को लेकर कहने जैसा मेरे लिए कुछ नहीं है. उसके बाद मैं भूल ही गयी थी. उस वक्त मैं दिल्ली में रहती थी. दिल्ली में फिल्मों में अभिनय करने के अवसर नहीं हैं. यदि वास्तव में आपको फिल्मों में अभिनय करना है, तो मुंबई आना ही पड़ेगा. तो मैंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई आने का निर्णय लिया. मुंबई में मेरी शुरुआत एड फिल्मों से हुई. मेरी कई एड फिल्में सुपर हिट हुईं. उसके बाद ‘यशराज फिल्मस’ ने मुझे वेबसीरीज ‘‘लेडीज रूम’’ करने का मौका दिया. उसके बाद मैंने दूसरी वेबसीरीज ‘‘द रीयुनियन’ और फिर ‘‘द फैमिली मैन’’ की. अब फिल्म ‘‘व्हाय चीट इंडिया’’ में अभिनय किया है, जो कि 18 जनवरी को सिनेमा घरो में आएगी. मुंबई आने के बाद से मैंने लगातार फिल्मों के लिए औडीशन दिया. पर अब सफलता मिली है. इससे मैं बहुत खुश हूं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन