सुंदर, विनम्र और हंसमुख अभिनेत्री कृतिका कामरा ने अभिनय के क्षेत्र में एक लंबी पारी तय किया है, इस दौरान उन्होंने कई उतारचढ़ाव का सामना  किया और मंजिल तक पहुंची है. उन्होंने टीवी से कैरियर की शुरुआत की है, लेकिन फिल्मों और वेब सीरीज में भी काफी अच्छा काम कर रही है. उनके हिसाब से जीवन एक चुनौती है, इसे हमेशा स्वीकार करना पड़ता है, तभी आगे बढ़ा जा सकता है. साल 2024 उनके लिए काफी अच्छा रहा, इसे वह एंजौय करने वाली है. अभिनेत्री कृतिका कामरा के पास इसे सेलिब्रैट करने की कई वजह है, उनकी वेब सीरीज ग्यारह ग्यारह को सभी ने बहुत पसंद किया है और कई वेब सीरीज साल 2025 की शुरूआत में रिलीज के लिए तैयार है. उन्होंने खास गृहशोभा से बात की, आइए जानते है, उनकी जर्नी उनकी जुबानी.

रिस्क लेना जरूरी

ये साल काफी उतारचढ़ाव के बीच गुजरा है, लेकिन मेरी वेब सीरीज ग्यारह ग्यारह काफी सफल रही, इसे सबसे अधिक देखा जाने वाला शो बना, क्योंकि ऐसा शो पहले बना नहीं था, मैंने पुलिस वाली का रोल पहले कभी किया नहीं था, ऐसे में मुझे डर था कि किसी नई भूमिका में दर्शक मुझे पसंद करेंगे या नहीं, क्योंकि जब किसी एक भूमिका में दर्शक किसी आर्टिस्ट को बारबार देखते है, तो नई भूमिका को स्वीकार करने में उन्हे समय लगता है. मुझे भी डर लगा था कि ये शो सबको पसंद आएगी या नहीं, लेकिन शो बनने के बाद सबको पसंद आई है. दर्शकों ने मेरे बारें में अच्छीअच्छी कमेंट्स लिखे है. मैंने इससे सीखा है कि लाइफ में रिस्क और एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए. इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. इस तरह से बीता साल अच्छा रहा है, लेकिन कुछ चीजों में वक्त भी लगा. मसलन मैं दो शो में एक साथ अभिनय कर रही थी, एक में काफी वक्त लगा. इस तरह से ये साल थोड़ा स्लो भी रहा है, लेकिन साल 2025 धमाकेदार शुरुआत होने वाली है, जिसे लेकर मैं बहुत खुश हूं.

नया साल नई सीरीज

कृतिका आगे कहती हैं कि आने वाली वेब सीरीज फौर योर आइस ओन्ली इसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है, मटका किंग में अभिनेता विजय वर्मा के साथ अभिनय कर रही हूं, उसकी शूटिंग चल रही है, जो जनवरी में खत्म होगी. इन दोनों शो में मैंने अलगअलग भूमिका निभाई है, मैं बहुत ऐक्साइटेड हूं. मैं एक नई भूमिका से दर्शकों को चकित करने वाली हूं. शो मटका किंग 70 की दशक में शुरू होने वाली बेटिंग को लेकर कहानी है, जहां एक उद्यमी कपास व्यापारी है, जो सम्मान चाहता है. एक बेटिंग का खेल शुरू होता है, जिसे ‘मटका’ कहा जाता है. उसका यह खेल शहर में तूफान मचा देता है. इसमें मैं मुख्य भूमिका में हूं. दूसरी वेब सीरीज स्पाइ थ्रिलर ड्रामा है, वह भी 70 के दशक की कहानी है, इसमें स्पाइ, एक मिशन को पूरा करने के लिए क्याक्या करते है उसे दिखाया गया है.

खुश हूं जर्नी से

अब तक की जर्नी से कृतिका संतुष्ट नहीं, लेकिन खुश जरूर है, क्योंकि उन्होंने टीवी, फिल्म और वेब सीरीज सभी में काम किया है, वह कहती है कि मैं अगर अपने लिए खुद की स्टैन्डर्ड हाई न रखूं, तो कैसे चलेगा. मुझे खुशी इस बात से है कि मैंने सभी प्लेटफौर्म पर काम किया है, फिर चाहे टीवी, फिल्म हो या ओटीटी, मेरे लिए खुश होना जरूरी है, मैंने काफी अलगअलग तरीके का अभिनय किया है, मजा ओटीटी पर अधिक आ रहा है , क्योंकि जिस तरह की लाइकिंग, चुनौती और काम का स्टैन्डर्ड इंटरनेशनल लेवल का ओटीटी पर है, वह पहले नहीं मिला. इन सभी शो को दिखाने वाले इंटरनेशनल कम्पनियां है, इनका फॉर्मेट भी काफी मौडर्न होता है, क्योंकि 250 देशों में करोड़ों दर्शक देखते है, वह बड़ी बात होती है. इसके अलावा ओटीटी पर सबसे बढ़िया फ़ीमेल चरित्र देखने को मिलता है. पिछले कुछ सालों में ऐसे कई महिला प्रधान शो आई है, जिसे दर्शकों ने पसंद किया है और हीरोइनें काफी सफल रही है.

आज की कहानी है रिलेटेबले

कहानियों में आए परिवर्तन के बारें में कृतिका कहती हैं कि पिछले कुछ सालों में कहानियां रीयलिस्टिक हो गई है. मैंने जब से अभिनय को सीरीयसली लिया है, तब से देखा है कि फिल्मों की कहानियों में मनोरंजन जरूरी है, लेकिन मुझे मजा तब अधिक आता है, जब कोई कहानी का विषय सोचने पर मजबूर करें. वैसा काम अब शुरू हुआ हैं, यहां कहानियों के जरिए कुछ बात कहा जा रहा है. आज के दर्शक भी जागरूक हो चुके है, क्योंकि सबके पास एक फोन है, जिससे वे कभी भी अपनी मनपसंद चीजें देख सकते है  और उन्हे एक स्मार्ट चीज देखने की मांग होती है, पुरानी चीज को एक नए पैकेज बना कर परोसने से वह नहीं चलती.

दर्शक भी जिम्मेदार

एक जैसी कहानियों का ओटीटी पर दिखाए जाने को लेकर कृतिका कहती हैं कि मैं जब टीवी पर काम कर रही थी, तो सिर्फ सासबहू वाली या सुपर नैचुरल ड्रामा जैसे नागिन, सांप, बिच्छू, भूत, मक्खी आदि शो चल रही थी, इसमें कोई गलत बात नहीं है, क्योंकि जब एक चीज चल जाती है, तो सभी उसी को फौलो करने लगते है, भेड़ चाल शुरू हो जाती है, वैसा ही फिल्मों के साथ होने लगता है, इस साल सारे एक्शन फिल्में आई. ओटीटी पर क्राइम ड्रामा अधिक आई. असल में सबको प्रौफिट बनाना है, क्योंकि ये आर्ट के अलावा एक बिजनेस इंडस्ट्री भी है, जो चलेगी वही बनेगी. इसलिए इसकी जिम्मेदारी दर्शकों पर भी आती है, वे हर नई कहानी को चांस दे. दर्शकों ने मुंज्या, मडगांव, लापता लेडीस आदि जैसी फिल्मों को भी चांस दिया है, सिर्फ बड़ी फिल्में जैसे जवान, पठान, सिंघम जैसी फिल्मों को ही चांस न दे, सभी को स्वीकारें. तभी इन फिल्मों को भी प्लेटफौर्म मिलेगा.

काम्पिटिशन अधिक

साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बौलीवुड पर हावी होने को लेकर कृतिका कहती हैं कि मुझे इस बात से कोई फर्क महसूस नहीं होता, क्योंकि देखा जाय तो ये इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री है, जहां पहले टीवी और फिल्म की तुलना होती थी, जिसका असर नहीं पड़ा, लेकिन आज साउथ की फिल्में मैनस्ट्रीम होकर पैसे कमाने लगी है, अब सबका ध्यान जा रहा है, जबकि पहले भी साउथ में फिल्में बनती थी, सब पसंद करते थे. अब सबका ध्यान उधर जा रहा है, क्योंकि अब फिल्में डब होकर सभी जगह पर रिलीज हो रही है, इससे कौमपीटीशन बढ़ा है. मुझे कोई नॉर्थ साउथ डिवाइड समझ नहीं आता, जहां काम अच्छा हो, उसे तालियाँ और पैसे सब मिलने चाहिए. मुझे पर्सनली मलयालम फिल्में बहुत पसंद है. अगर एक जैसे लोग ही रूल करें, तो नया कभी होगा नहीं.

आपको बताते चलें कि धारावाहिक ‘कितनी मोहब्बत है’ से चर्चित होने वाली अभिनेत्री कृतिका कामरा टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है. टीवी शो के अलावा उसने कई फिक्शन धारावाहिक और रियलिटी शोज भी किये है. बचपन से ही डांस और संगीत की शौक रखने वाली कृतिका को यहाँ तक पहुँचने में उनके पेरेंट्स ने साथ दिया. ऐक्टिंग के अलावा कृतिका चंदेरी साड़ी की एक ब्रांड सिनेबार को भी चलाती है, क्योंकि उनका होमटाउन चंदेरी शहर के पास में है. वह इसे पूरे देश में इसे और इसकी कारीगरी को फैलाना चाहती है. नए साल के लिए उनका सबसे मेसेज है कि नए साल को पूरे जोश के साथ शुरू करें, जिसमें काइन्ड्नेस, प्यार और सकारात्मकता शामिल हो.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...