सोनी टीवी पर शुरू होने वाला शो ‘कौन बनेगा करोडपति 14वां सीजन शुरू होने वाला है. ये शो सभी रियलिटी शो में सबसे अधिक लोकप्रिय शो है और इसकी टीआरपी भी सबसे अधिक रहती है, इसकी वजह इस शो के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन है, जिन्हें हर वर्ग का आदमी चाहे बच्चा हो या बुजुर्गसभी इनको बेहद पसंद करते है. इनके अनगिनत चाहने वाले है, क्योंकि इनकी अदा, इनकी आवाज, इनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है.
बहु प्रतिभा के धनी
View this post on Instagram
यही नहीं इनका व्यवहार जो हर किसी से एक सा हैऔर ये अपने फैन्स के लिये अगर मुंबई में रहते है, तो हर रविवार समय निकाल कर उन सभी से मिलने अपने घर के बाहर आते है. इनको बॉलीवुड का किंग या शहंशाह, सदी के महानायक जैसी कई उपाधियां दी गई है. उन्हें सम्मानित पुरस्कार “पदम विभूषण”भी मिल चुका है. इंग्लिश के साथ इनकी हिन्दी भी बहुत अच्छी है, जिसकी प्रेरणा उन्हें अपने पिता हरिवंशराय बच्चन से मिली है. अमिताभ बहुत अच्छे एक्टर, सिंगर, लेखक, एंकर, निर्देशक और उससे भी ज्यादा बहुत अच्छे इंसान है. इनकी पहली आय मात्र तीन सौ रूपये थी, जो आज करोड़ो मे बदल गई है. इसमें फिल्मों के अलावा ‘कौन बनेगा करोडपति’ शो की भी मुख्य भूमिका है. नब्बे का दशक ऐसा था जब इनके ऊपर बहुत कर्जा हो गया था, इनकी फिल्में भी फ्लॉप हो रहीं थी. तभी वर्ष 2000 में टेलीविजन शो मे होस्ट के रूप मे एक ऑफर मिला, जिसे उन्होंने स्वीकार किया वह शो था “कौन बनेगा करोड़पति”. इस शो से उनके जीवन मे फिर बदलाव आया और तब से आज तक उन्हें जब भी मौका मिलता है, शो को होस्ट करते है.
मिलती है नौकरी
View this post on Instagram
एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि इस शो में कंटेस्टेंट्स के साथ जुड़ाव उनके लिए सबसे अहम होती है. शो में वापसी को लेकर उनका कहना है कि हर बार मुझे लगता है कि मुझे एक नौकरी मिल गयी है और आने वाले हर कंटेस्टेंट के साथ रिलेट करने की कोशिश करता हूं. लोग सोचते होंगे कि, मैं ये सिर्फ प्रभाव को लेकर कह रहा हूं, लेकिन सभी जानते हैं कि मुंबई में मेरा भी शुरुआती चरण काफी संघर्ष पूर्ण था. इसलिए, जब कंटेस्टेंट अपनी जर्नी शेयर करता है तो मैं उससे खुद को कनेक्ट कर सकता हूं. कुछ प्रतियोगी ऐसे होते है, जिनकी बातें सुनकर मैं हैरान हो जाता हूं, जिसमे स्टार्टअप शुरू करने वाले नौजवान, 43 गोली को अपने अंदर लेकर जी रहे आर्म फ़ोर्स के जवान का गर्व से कहना कि उन्हें गोलिया सीने पर लगी, पीठ पर नहीं, उनका खून जो अपना नहीं, सारे हिन्दुस्तानी का है, जिन्होंने खून देकर जान बचायी. ये सब मुझे इनके त्याग को समझने का मौका देती है. इसके अलावा इस शो के ज़रिये अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट के संघर्षमय जीवन के बारें में भी दर्शकों को बताते है, ताकि वे भी उनकी कहानी से प्रेरित हो.
नर्वस होता हूं आज भी
अमिताभ बच्चन इस शो को करते हुए आज भी बहुत नर्वस होते है. उनका कहना है कि शो की शुरुआत से पहले उनके हाथ-पैर कांपने लग जाते हैं.काम से घर वापस जाने पर कल की शो के बारे में सोचते है, ताकि सब सही तरह से मैनेज हो जाय. ऐसा अनुभव उन्हें शो की शुरुआत से पहले हर बार होता है. इसके अलावा इस शो को क्रिएट करने वालों की टीम को भी अमिताभ धन्यवाद देते है, क्योंकि उनके परिश्रम से ही इतनी खूबसूरत शो को वे प्रस्तुत कर पाते है. आजादी के 75 वां वर्ष मनाने के उपलक्ष्य पर इस शो में मेजर डीपी सिंह, कर्नल मिताली मधुमिता, मैरिकोम, सुनील क्षेत्री जैसे लोग गेस्ट है.
बहरहाल ये शो सभी के लिए इतनी प्रिय होने की वजह अमिताभ बच्चन की बुलंद आवाज है, जिसे 79 वर्षीय अभिनेता ने कभी कम होने नहीं दिया. उम्र के हिसाब और बिमारियों ने उनकी चाल भले ही थोड़ी धीमी कर दी हो, लेकिन उनकी आवाज की खनक सभी दर्शकों को आकर्षित करने में आज भी सफल है, तभी वे कहे जाते है, इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन.