कई बार आप उस रास्ते पर चल पड़ते है, जहाँ आपकी मंजिल नहीं होती. ये समझना मुश्किल है कि आपकी मंजिल है कहाँ, पर आपकीसमझ उसे महसूस करवाती है और आप सही दिशा निर्देश की ओर चल पड़ते है. कुछ ऐसा ही सोचते है, मॉडल और अभिनेता क्रुशाल आहूजा, स्पोर्ट्स पर्सन होने के बावजूद वे अभिनेता बनें और एक सफल कलाकार के रूप में जाने जाते है. कोलकाता में जन्मे और वहां रहने वाले क्रुशल ने बांग्ला धारावाहिकों और फिल्मों में काम किया है,उनकी बांग्ला धारावाहिक ‘रानू पेलो लटारी’ और ‘की कोरे बोलबो तोमाय’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया, जिससे वे बांग्ला इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय हुए. उनके इस काम में उनके परिवार वालों ने काफी सहयोग दिया है. क्रुशाल को हिंदी धारावाहिकों में काम करने की इच्छा थी और अब उन्हें जी टीवी की हिंदी धारावाहिक ‘रिश्तों का मांझा’ में मुख्य भूमिका अर्जुन अग्रवाल की निभाने का अवसर मिला है, जिससे वे बहुत खुश है.इस धारावाहिक में क्रुशाल की भूमिका को दर्शक पसंद भी कर रहे है, जिम करते हुए उन्होंने कोलकाता से बात की, पेश है कुछ खास अंश.

सवाल– इस धारावाहिक में काम करने की खास वजह क्या है?

जवाब - ये मेरी पहली हिंदी धारावाहिक है, जिसकी प्रतीक्षा मुझे बहुत दिनों से रही. इसके अलावा मुझे इसकी कहानी काफी पसंद आई. कहानी में बैडमिंटन, वुमन इमपॉवरमेंट, स्वीट लव स्टोरी आदि सबकुछ होने की वजह से मैं इसे मना नहीं कर पाया. इसके अलावा इसमें  अर्जुन एक लड़का, जो अपनी नकारात्मक सोच और समस्याओं से हार कर आत्महत्या करेगा या सब छोड़ देगा.उसके इस डार्क फेज में उसकी पत्नी ‘दिया’उसे उस दायरे से हमेशा निकालने में सफल होती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...