छोटे और बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैंडसम, वेलबिल्ट अभिनेता मोहम्मद इक़बाल खान से कोई अपरिचित नहीं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर बनाने के चाह में कश्मीर से मुंबई आये और काफी संघर्ष के बाद कुछ फिल्मों में काम मिला. फिल्मों में उनकी एंट्री वर्ष 2002 में फिल्म ‘कुछ दिल ने कहा’ से हुई. इसके बाद उन्होंने कुल तीन और फिल्में ‘फनटूश’, ‘बुलेट एक धमाका’ और ‘अनफॉर्गेटेबल’ की जो फ्लॉप रहीं, जिसके चलते उन्हें हिंदी फिल्मों में काम मिलना भी बंद हो गया.
फिर उन्होंने खाली न बैठकर टीवी का रुख किया. टीवी में कैरियर बनाने की ठानी और साल 2005 में इकबाल ने 'कैसा ये प्यार है' से टीवी में एंट्री की. इसमें उनके किरदार को काफी सराहना मिली और बाद में उन्हें पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ा.
पत्नी स्नेह छाबड़ा और इकबाल की मुलाकात एक वीडियो एलबम की शूटिंग के दौरन हुई थी. प्यार हुआ, शादी की और इकबाल दो बेटी के पिता बने.
उनकी वेब सीरीज क्रैकडाउन 2 जीओ सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है, जिसमे उन्होंने जोरावर कालरा की भूमिका निभाई है, ये भूमिका उनके लिए काफी अलग और चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन उनके काम की तारीफ मिल रही है, जिससे वे बेहद खुश है. उन्होंने खास गृहशोभा से बात की आइये जानते है उनकी कहानी उनकी जुबानी.
View this post on Instagram
सवाल- हिंदी मनोरंजन की दुनिया में आपने बहुत काम किये है, अभी क्या कर रहे है?
जवाब – मेरी क्रेकडाउन 2 रिलीज हो चुकी है और अभी मैं एक धारावाहिक ‘न उम्र की सीमा हो’ में अभिनय कर रह हूँ. आगे कई वेव शो है, जो रिलीज पर है.